AfterLockdown: 2 महीने बाद शोरूम खोला तो सामान देख उड़े दुकानदार के होश

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 03:28 PM (IST)

कोरोनावायरस के कारण हर कारोबार ठप पड़ा है छोटी से छोटी दुकान से लेकर जितने भी बड़े शोरूम है सभी बंद पड़े है। ऐसे में इन दुकानों और शोरूम के अंदर का जितना भी सामान है वो सारा का सारा खराब हो रहा है क्योंकि लॉकडाउन की वजह से दुकान मालिक काम पर नहीं जा पा रहे है।

PunjabKesari

इस बात में कोई दोहराए नहीं है कि कोरोना के लॉकडाउन का इफेक्ट कारोबार पर नहीं पड़ा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है ये तस्वीरें मलेशिया के शोरूम की हैं जहां जब दुकानदार ने  2 महीने बाद शोरूम खोला तो अंदर का नजारा देख उसके खुद के होश उड़ गए और वो हैरान रह गया। कारण यही कि अंदर पड़ी जितनी भी चीजें थी वो सब की सब खराब हो गई थी। 

PunjabKesari

ये तस्वीरें फेसबुक पर उपभोक्ता नेक्स नेजियम (Nex Nezeum) ने 10 मई को शेयर की। इन तस्वीरों को साझा करते वक्त उन्होंने कैप्शन में लिखा, ' दुकान खोलने का कोई फायदा नहीं.. क्योंकि बंद दुकानों में रखा सारा सामान पिछले 2 महीनों से बर्बाद हो गया है। आपको बता दें कि मलेशिया में जब 2 महीनें बाद कुछ दुकाने खोलने की हिदायतें दी गई तब ये तस्वीरें सामने आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static