2000 साल पुराना शिवलिंग, जिससे आती है तुलसी की खुश्बू!

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2017 - 07:43 PM (IST)

लाइफस्टाइल:  आज तक धरती पर कई चमत्कार होते आए हैं,आपने एेसे ही कई अजीबों-गरीब चीजें देखी सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको जो एक बात बताएंगे शायद ही कभी सुनी हो,एक एेसा शिवलिंग जिसमें से तुलसी की खुशबू आती है। तकरीबन यह शिवलिंग 2000 साल पुराना होगा। अभी हाल ही में एक खुदाई में छत्तीसगढ़ के सिरपुर में यह अनोखा शिवलिंग मिला है।

 

ये शिवलिंग काशी विश्वनाथ और महाकालेश्वर जैसा चिकना है। इस अनोखे शिवलिंग का नाम 'गंधेश्वर महादेव' रखा गया है। सबसे खास बात तो यह है कि यह शिवलिंग जनेऊ धारण किए हुए है। इसके साथ कुछ सिक्के व ताम्रपत्र भी निकले हैं। शिवलिंग के ऊपर धारियां बनी हुई है। सबसे खास बात तो यह है कि इससे तुलसी की पत्‍तियों की खुशबू आ रही है जो काफी दूर-दूर तक फैली हुई है। कहा जाता है कि इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही लोगों की मनोकामनाएं पूरी हो रही हैं। यह शिवलिंग 4 फीट लंबा और 2.5 फीट की गोलाई में है और इसकी एक ओर खास बात यह एक दिन में तीन से चार बार रंग बदलता है। दूर-दूर से लोग इसके दर्शन करने के लिए आ रहें हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static