''दादा ना होते तो इंडस्ट्री मुझे मनहूस कहती...'' Shilpa Shirodkar ने अपनी मां को सौंपी थी लड़का ढूंढने की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 08:29 PM (IST)

नारी डेस्कः 90 की फेमस एक्ट्रेस रही शिल्पा शिरोड़कर ने लंबे अरसे के बाद पर्दे पर वापिसी की। शिल्पा एक नामी एक्ट्रेस रही है लेकिन पिछले कई सालों से वह गायब थी। एक बार फिर उन्हें पॉपुलेरिटी मिली बिग बॉस के सीजन 18 से...शिल्पा सबकी नजरों में आ गई लेकिन इतने साल वो क्या कर रही थी कहां थी इस बारे में आपको बताते हैं? शिल्पा ने बिग बॉस हाउस से बाहर आकर बहुत से पॉडकास्ट और इंटरव्यू दिए जिसमें उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फिल्में मिली हैं तो सिर्फ दादा यानि मिथुन चक्रवर्ती की बदौलत। वो ना होते तो शायद बॉलीवुड ने उन्हें जो मनहूस का टैग दिया था वो कभी हटता ना। चलिए कुछ किस्से आपको बताते हैं। 

शिल्पा महाराष्ट्रीयन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और नम्रता शिरोड़कर उनकी बड़ी बहन है हालांकि लोगों को शिल्पा बड़ी लगती हैं और फिल्मों में शिल्पा ने ही पहले एंट्री ली थी हालांकि पॉपुलैरिटी के मामले में वह बहन से पीछे रही। वह साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की साली साहिबा भी हैं। शिल्पा की दादी मीनाक्षी शिरोडकर भी मशहूर मराठी एक्ट्रेस थीं। शिल्पा ने बॉलीवुड में बहुत रिजेक्शन देखे। मोटापे और बढ़े वजन के कारण उन्हें रिजेक्शन मिलते थे।। इसी पर एक किस्सा शिल्पा ने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे कोरियोग्राफर फराह खान ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। शिल्पा ने बताया कि 90s में इंडस्ट्री के लोग उन्हें 'मोटी' बुलाते थे। उन्होंने बताया कि फिल्म 'दिल से' का गाना 'छैयां छैयां' उन्हें ऑफर हुआ था लेकिन फराह खान ने उन्हें रिजेक्ट कर मलाइका अरोड़ा को साइन कर लिया था।

PunjabKesari

इंडस्ट्री ने दिया मनहूस का टैग, मिथुन चक्रवर्ती की वजह से मिला ब्रेक

इंडस्ट्री में तो उन्हें मनहूस तक का टैग भी दिया गया। दरअसल, शिल्पा जिस फिल्म में साइन हो रही थी वो बनने से पहले ही रूक जाती थी। सबसे पहले उन्हें 'सौतन की बेटी' के लिए कास्ट किया गया लेकिन ये फिल्म कभी बनी ही नहीं। उसके बाद बोनी कपूर, अपने छोटे भाई संजय को लॉन्च करने के लिए एक फिल्म जंगल बनाने जा रहे थे। उस फिल्म के लिए भी शिल्पा का नाम आया लेकिन ये फिल्म भी नहीं बन पाई। इसके बाद तो उन्हें मनहूस का टैग मिल गया।

PunjabKesari

इस पर शिल्पा ने कहा था कि, इंडस्ट्री ने मुझे 'मनहूस' बता दिया था लेकिन मिथुन दादा ने मुझे 'भ्रष्टाचार' में रोल दिलवाया और इंडस्ट्री में मेरे खूबसूरत सफर की शुरुआत हुई।' मिथुन के कहने पर ही शिल्पा को 'भ्रष्टाचार' में कास्ट किया गया था, आगे दोनों ने एक साथ 9 फिल्मों में काम किया।

PunjabKesari

मां को सौंपी थी अपने लिए लड़का ढूंढने की जिम्मेदारी 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो शिल्पा ने अपनी शादी की जिम्मेदारी मां को सौंपी थी। शिल्पा उस फैमिली से थी जहां कम उम्र में ही लड़कियों की शादी हो जाती है इसलिए  उन्होंने भी अपने करियर के हाई पॉइंट पर फिल्मों को अलविदा कह घर बसाने का फैसला ले लिया। मगर दिक्कत ये थी कि वो अपने लिए कोई लड़का नहीं ढूंढ पाई थीं। ये जिम्मेदारी उन्होंने अपनी मां को दी थी। मां ने शिल्पा के लिए एक बैंकर लड़का देखा।  आप्रेश रंजीत  तब नीदरलैंड्स में पढ़ाई कर रहे थे। शादी के बाद शिल्पा आप्रेश के साथ नीदरलैंड्स शिफ्ट हो गईं। कुछ साल वहां गुज़ारने के बाद ये कपल न्यूज़ीलैंड आया।

शादी के बाद शिल्पा के पास कोई काम नहीं था तो शिल्पा ने ऑकलैंड में विंटर हेयरड्रेसिंग अकैडमी से हेयरड्रेसिंग का कोर्स किया और कुछ दिन बतौर हेयरड्रेसर काम भी किया लेकिन बाद में वह डन एंड ब्रैडस्ट्रीट नाम की एक कॉर्पोरेट कंपनी के साथ क्रेडिट कंट्रोलर के तौर पर जुड़ गईं। 2003 में जब वो प्रेग्नेंट हुईं, तब उन्होंने नौकरी छोड़ी और उनकी पूरी फैमिली लंदन शिफ्ट हो गई। शिल्पा की एक बेटी है जिसका नाम अनुष्का है। पेरेंट्स के निधन के बाद वह बहन नम्रता के लिए परिवार के साथ इंडिया वापिस आ गई। मुंबई आते ही उन्हें दोबारा काम का ऑफर मिलना शुरू हुआ तब साल 2013 में शिल्पा ने ज़ी टीवी पर आने वाले शो 'एक मुट्ठी आसमान' से कम बैक किया। 2016 से 2018 के बीच शिल्पा ने स्टार प्लस और कलर्स पर आने वाले शो 'सिलसिला प्यार का' और 'सावित्री देवी' में भी नजर आई हालांकि शो इतने सक्सेसफुल नहीं हुए जितनी शिल्पा को उम्मीद थी। फिर कोविड टाइम में शिल्पा दुबई में सेटल हो गई लेकिन मुंबई में शिल्पा का आना-जाना लगा ही रहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static