Shark Tank की जज ने कांस में डेब्यू कर चुराई लाइमलाइट, लोगों ने कर डाली प्रियंका चोपड़ा से  तुलना

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 02:01 PM (IST)

Emcure Pharmaceuticals की एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर और  पॉपलुर शो शार्क टैंक की जज नमिता थापड़ को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। कुछ ही समय में उन्होंने अपनी एक अलग जगह बना ली हैं।  एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन के अलावा वह फैशन के मामले में भी बुहत आगे हैं।
'कांस फिल्म फेस्टिवल 2024' में इस बात का सबूत मिल गया है।

PunjabKesari
 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर ने कांस में डेब्यू कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वह  फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन  क्रिस हेम्सवर्थ-स्टारर 'फ्यूरियोसा ए मैड मैक्स सागा' के प्रीमियर का हिस्सा बनी, जहां उनका शानदार अंदाज देखने को मिला। सोशल मीडिया पर  नमिता के लेटेस्ट लुक की कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 

PunjabKesari
बता दें कि 'शार्क टैंक' से 'कान' में जाने वाली नमिता दूसरी जज हैं, पिछले साल अमन गुप्ता ने पत्नी के साथ यहां शिरकत की थी। नमीता ने कांस के लिए लेबनानी फैशन डिजाइनर एलियो अबू फैसल द्वारा डिजाइन किया गया मिंट ग्रीन गाउन कैरी किया, इसके साथ लगी लेग स्लिट और लंबी ट्रेन उनके लुक को रॉयल बनाने का काम कर रही थी। उन्होंने इस खूबसूरत आउटफिट के लिए डिजाइनर का शुक्रिया भी अदा किया।

PunjabKesari

नमिता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लकखा-“कान्स 2024 ”। उनका लुक लोगों को इतना पसंद आया कि उनकी तुलना देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से कर डाली। यूजर्स ने  नमिता को Beauty with brain का भी टैग दे दिया है। वहीं  'कान रेड कार्पेट' पर चलने से पहले नमिता ने अपनी एक इंटरव्यू में कहा-  उन्हें डर लग रहा है कि कहीं वह हैवी गाउन पर गिर न पड़े।

PunjabKesari

नमिता से जब 'कान 2024' आने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'माहौल देखिए, वहां फैशन है, वहां फिल्में हैं, वहां संगीत है। यहां आना बहुत शानदार है। इसे एंजॉय कर रही हूं।'  फिर वह कहती हैं कि- 'इस ड्रेस  का रंग  मुझे बहुत पसंद है क्योंकि यह बहुत अलग है।मैं बस उम्मीद करती हूं कि मैं इस लंबी ट्रेन को संभाल सकूं, लेकिन मुझे मजा आ रहा है... मैं प्रार्थना करती हूं कि मैं रेड कार्पेट पर गाउन में फिसल न जाऊं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

static