शाहरुख खान ने मन्नत छोड़ा, किराए के घर में होंगे शिफ्ट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 05:10 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, अपनी फैमिली के साथ मन्नत छोड़कर बांद्रा के पाली हिल इलाके में शिफ्ट हो रहे हैं। इस बदलाव का कारण मन्नत में चल रहे रेनोवेशन काम को बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान मई 2024 से पहले ही अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे।

किराए पर लिया चार मंजिला अपार्टमेंट

शाहरुख खान ने फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी का चार मंजिला अपार्टमेंट किराए पर लिया है। वे और उनका परिवार इस अपार्टमेंट में दो साल तक रहेंगे। शाहरुख खान हर महीने इस अपार्टमेंट के लिए 24 लाख रुपये का किराया देंगे। ये अपार्टमेंट शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ लीव और लाइसेंस समझौते के तहत लिया गया है।

PunjabKesari

मन्नत में रेनोवेशन का काम जारी

मन्नत में रेनोवेशन के चलते शाहरुख खान को यह कदम उठाना पड़ा। पिछले साल नवंबर में गौरी खान ने मन्नत के पीछे बनी एनेक्सी पर दो अतिरिक्त मंजिलें बनाने के लिए महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण से परमिशन मांगी थी। अगर ये अतिरिक्त मंजिलें बनती हैं तो मन्नत के एरिया में 616.02 स्क्वायर मीटर का इजाफा होगा, और इसके लिए लगभग 25 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है।

PunjabKesari

मन्नत का इतिहास और वर्तमान स्थिति

शाहरुख खान ने मन्नत को 2001 में खरीदा था, और यह अब एक ग्रेड थ्री हैरिटेज स्टेटस वाली बिल्डिंग है। मन्नत के रेनोवेशन के दौरान कुछ बदलावों पर पाबंदियां हैं, इसलिए शाहरुख खान ने मन्नत के पीछे 6 फ्लोर की एक नई बिल्डिंग बनवायी है, जिसे मन्नत एनेक्सी कहा जाता है।

PunjabKesari

अगले दो साल तक किराए के घर में रहेंगे शाहरुख

इस बीच, शाहरुख खान और उनकी फैमिली जब तक मन्नत के रेनोवेशन का काम पूरा नहीं कर लेते, तब तक वे पाली हिल के किराए के घर में शिफ्ट होंगे। यह कदम शाहरुख खान और उनकी फैमिली के लिए एक अस्थायी बदलाव है, ताकि वे अपनी पुरानी जिंदगी को बिना किसी रुकावट के जारी रख सकें।
 
 

 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static