10 लाख लोगों तक पहुंचाया राशन, खुद पर प्राउड है शबाना आजमी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 09:50 AM (IST)

कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए लोगों के सामने कई चुनौतियां आ रही है और इन्ही चुनौतियों से लड़ने के लिए लोग अपनी-अपनी इच्छा के मुताबिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कुछ बड़े स्टार्स ने पीएम केयर फंड में पैसे दान किए है तो वहीं कुछ लोगों ने दिल्ली-मुंबई या बाकी शहरों में सेवा कार्यों में लगी संस्थाओं के जरिए मदद की है।

PunjabKesari

इस मदद में अब शबाना आजमी भी जुड़ गई है वह इस मुश्किल घड़ी में गरीबों की मदद के लिए आगे आई है। इस मदद की जानकारी शबाना ने खुद ट्वीट कर दी, उन्होंने बताया कि वो अभी तक पूरे देश में दस लाख से ज्यादा लोगों की मदद कर चुकी हैं। 

 ट्वीट कर शबाना ने लिखा, 'मैं एक्शन इंडिया के साथ साझेदारी कर थैंकफुल और प्राउड हूं, जिनकी वजह से 21 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 172 जिलों में दस लाख से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंच सकी। हमने राहत उपायों के रूप में कच्चा राशन, बना हुआ खाना और स्वच्छता उत्पादों को प्रदान किया है। सभी योगदानकर्ताओं को मेरा थैंक यू'


बता दें कि आजकल शबाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है बीतें दिनों उन्होंने डॉक्टरों पर पथराव के मुद्दे को लेकर भी अपनी राय रखी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static