इस पार्क में एक साथ देख सकते है दुनिया के सात अजूबे

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 03:23 PM (IST)

दुनिया के सात अजूबे में शुमार इमारतों को तो हर कोई देखना चाहता है लेकिन सबकी यह इच्छी पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी जगहें के बारे में बताने जा रहें है जहां पर आप दुनिया के सात अजूबों को एक साथ देख सकते है। कोलकत्ता न्यूटाउन में स्थित ईको पार्क में आप दुनिया के इन सातों अजूबों को देख सकते है। कोलकत्ता के इस पार्क में सेवन वंडर्स के साथ-साथ इटली के लिनिंग टावर ऑफ पीसा और अमेरिका के टावर ब्रिज को भी देख सकते है। इसके अलावा इनकी जानकारी देने के लिए यहां पर एक गाइड भी मौजूद होता है। तो आइए जानते है कोलकत्ता में मौजूद इन सात अजूबों के बारे में।

PunjabKesari

मिस्र पिरामिड्स को देखने के लिए अब आपको मिस्र जाने की जरूरत नहीं। आप कोलकत्ता के इस पार्क में मिस्र के पिरामिड्स को देख सकते है।

PunjabKesari

यहां पर लें कलरफुल लाइट्स के साथ सजी Amphitheater बिल्डिंग के प्राकतिक नजारों का मजा।
PunjabKesari

इस कोलकत्ता ईको पार्क में चिली के ईस्टर द्वीपों की मूर्तियों को भी बनाया गया है।

PunjabKesari

Christ the Redeemer को भी थोड़ा अलग तरीके से दिखाया गया है।

PunjabKesari

'ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' के लिए अब आपको 4160 मील तक चलने की जरूरत नहीं।अब यहां पर आप ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का मजा ले सकते है।

PunjabKesari

Petra Jordan की खूबसूरत और ऐतिहासिक इमारतों को यहां लाइट्स के साथ दिखाया गया है।

PunjabKesari

ताजमहल की खूबसूरती को भी आप यहां पर देख सकते है।

PunjabKesari

सात अजूबो के साथ आप यहां एलफा टावर घूम सकते हैं।

PunjabKesari

सेवन वंडर्स देखने के साथ-साथ आप यहां पर पार्क की खूबसूरती का मजा भी ले सकते है।

PunjabKesariPunjabKesariPunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static