दुनिया के इन अजीबोगरीब स्टैच्यू को देखकर आप भी कह उठेंगे वाह!

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 04:11 PM (IST)

दुनिया में ऐसी बहुत सारी प्रतिमाएं है, जो अपनी बनावट और अलग खासियत के लिए मशहूर है। आपने भी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, नेताओं और शहीदों के स्टैच्यू देखें होंगे लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे अजीबोगरीब स्टैचू के बारे में बताने जा रहे हैं। इन स्टैचू को देखने के बाद आप भी कह उठेंगे, वाह!
 

1. Charlotte, Metalmorphosis
Charlotte शहर में बना यह स्टैचू असल में एक आर्टिफिशियल वॉटरफॉल। इस फाउंटेन को देखकर हर किसी की नजरें यहीं ठहर जाती है।

PunjabKesari

2. Austria, Swarovski Face Fountain
इस अनोखे टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते है। ग्रीनरी से ठके इस स्टैचू से भी निकलता पानी ऑस्ट्रिया के पार्क की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है।

PunjabKesari
PunjabKesari

3. Romania, Rock Sculpture
रोमानिया और सर्बिया के बीच में बने इस रॉक स्कल्पचर को कुछ कलाकारों मे मिलकर बनाया है। पहाड़ी पर बना यह चेहरा बिल्कुल असली है।

PunjabKesari

4. Italy, Giambologna Sculptor
पर्यटकों के आकर्षण का केंन्द्र बन चुके इस गिंबाल्गा स्टेचू को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते है। इस जगहें को स्टेचू ऑफ रहोयने के नाम से भी जाना जाता है।

PunjabKesari

5. Chile, The Giant Hand
चिल्ले के अटाकामा रेगिस्तान में बने इस विशाल हाथ को देखने के लिए भी टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं।

PunjabKesari

6. Singapore, River Children
सिगांपुर की नदी कि किनारे पर बने इन स्टैचू को देखने पर ऐसा लगता है मानो वह सच में नदी में कूद रहे हो।

PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static