दोस्त की शादी में दिखना है खूबसूरत और रॉयल तो ट्राई करें वेलवेट सूट, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 03:16 PM (IST)

नारी डेस्क:  किसी पार्टी में जाना हो या लुक को स्टाइलिश बनाना हो तो इसके लिए वेलवेट से बेस्ट कुछ हो ही नहीं सकता।  वेलवेट सूट शादी के सीजन में एक खूबसूरत और रॉयल विकल्प है, खासकर सर्दियों के मौसम में। वेलवेट की बनावट इसे भव्य और आकर्षक बनाती है। अगर आप भी किसी की शादी में वेलवेट सूट पहनने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश तरीके बताने जा रहे हैं।  

PunjabKesari

रिच कलर का चुनाव करें

शादी में वेलवेट सूट के लिए गहरे और रिच रंगों का चुनाव करें, जैसे कि मरून, गहरा नीला (नेवी ब्लू), पन्ना हरा (एमराल्ड ग्रीन), या रॉयल पर्पल। ये रंग वेलवेट पर खूबसूरती से खिलते हैं और आपको रॉयल लुक देते हैं।

PunjabKesari

हेवी एंब्रॉयडरी या ज़री वर्क

वेलवेट सूट पर जरी, गोटा पट्टी, सीक्विन या एंब्रॉयडरी का काम शानदार दिखता है। इस तरह की कढ़ाई वेलवेट की रिचनेस को और बढ़ा देती है। आप अपने सूट के नेकलाइन, बॉर्डर, और आस्तीन पर हैवी वर्क चुन सकते हैं।

PunjabKesari

शीर दुपट्टा का मेल

वेलवेट के भारी लुक को बैलेंस करने के लिए हल्के और शीर फैब्रिक (जैसे नेट या ऑर्गेन्ज़ा) का दुपट्टा कैरी करें। इस पर भी हल्का गोटा या एम्ब्रॉयडरी वर्क हो तो यह आपके लुक को और भी ग्लैमरस बना देगा।

PunjabKesari

फ्लेयर्ड या अनारकली स्टाइल

वेलवेट सूट के लिए अनारकली या फ्लेयर्ड कुर्ती स्टाइल चुनें। यह डिज़ाइन आपको एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक देगा। साथ ही, इसमें शादी का उत्सव भी झलकेगा।

PunjabKesari

ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें

वेलवेट सूट के साथ गोल्डन ज्वेलरी, कुंदन या पर्ल ज्वेलरी बहुत अच्छा लगता है। हैवी झुमके, मांग टीका, या चोकर नेकलेस आपके लुक को कम्प्लीट कर सकते हैं।

PunjabKesari

फुटवियर का ध्यान रखें

वेलवेट सूट के साथ एम्ब्रॉयडरी की गई जूतियाँ, मोजड़ी, या हील्स पहनें। इससे आपका लुक और भी रॉयल लगेगा।

PunjabKesari

लाइट मेकअप और हेयरस्टाइल

वेलवेट का लुक काफी रिच होता है, इसलिए हेयरस्टाइल और मेकअप को सॉफ्ट रखें। पेस्टल शेड्स और लाइट आई मेकअप अच्छा लगेगा। बालों को खुला रखें या हल्की वेव्स में स्टाइल करें।

वेलवेट सूट का यह स्टाइलिंग आपको किसी भी शादी या फंक्शन में एलिगेंट और रॉयल लुक देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static