कजरी तीज: अलग अंदाज में करें सत्तू मिठाई की सजावट, देखकर ही आ जाएगा मुंह में पानी

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 01:58 PM (IST)

रक्षाबंधन के 3 दिन बाद और कृष्ण जन्माष्टमी से 5 दिन पहले तजरी तीज का उत्सव मनाया जाता है, जो हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है। इस दौरान महिलाएं पति की लंबी आयु पाने के लिए व्रत करती हैं। वहीं, इस दिन औरतें जौ, चने, चावल और गेंहूं से सत्तू बनाकर पूजा अर्चना भी करती हैं। कजरी तीज पर बनाई जाने वाली इस खास मिठाई के कारण इस पर्व को सातुड़ी तीज भी कहा जाता है।

PunjabKesari

अब बात अगर सत्तू की मिठाई की करें तो यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है लेकिन आप इसकी सजावट करके इसे और भी खास बना सकते हैं। अगर मिठाई की सजावट अच्छी होगी तो इसे देखकर ही मुंह में पानी आ जाएगा।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको सत्तू की मिठाई को अलग तरीके से सजाने के कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे आप अपने इस फेस्टिवल को और भी खास बना सकते हैं।

PunjabKesari

बच्चों के लिए मिठाई को और खास बनाने के लिए आप कलरफुल कैंडीज से भी डैकोरेशन कर सकती हैं।

PunjabKesari

सत्तू से छोटे-छोटे पत्ते बनाकर करें सजावट

PunjabKesari

आप फूड्स कलर से स्वास्तिक बनाकर भी अपनी मिठाई को खूबसूरत रूप दे सकती हैं।

PunjabKesari

रंग-बिरंगी मिठाईयों से बनाएं अपने सत्तू की मिठाई को खास।

PunjabKesari

कुछ सिंपल ट्राई करना चाहती हैं तो यह आइडिया आपके लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

पत्तों से करें सजावट।

PunjabKesari

बादाम को छिलकर यूं दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static