''नादानियां का एक और साल,,,'' सारा ने भाई इब्राहिम को कुछ यूं किया बर्थडे विश, सौतेली मां करीना ने भी लुटाया प्यार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 07:38 PM (IST)

नारी डेस्क: सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान को उनके 24वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। भाई- बहन की इस जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। दोनों एक साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।अपने इंस्टा स्टोरीज पर जन्मदिन समारोह की एक तस्वीर डालते हुए सारा अली खान ने लिखा- "मेरे भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। अब आपके चमकने और चमकने का समय आ गया है"। उन्होंने कहा-"नादानियां का एक और साल"।
इसके अलावा, करीना कपूर ने इब्राहिम अली खान को उनके खास दिन की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बर्थडे बॉय की एक कैंडिड तस्वीर शेयर की। दिवा ने लिखा, -"सबसे अच्छे लड़के को जन्मदिन की शुभकामनाएं। सिल्वर स्क्रीन पर @IbrahimAliKhan को देखने का बेसब्री से इंतजार है," लाल दिल वाले इमोजी के साथ। तस्वीर में इब्राहिम अली खान कैमरे की तरफ देखते हुए अपने चेहरे पर हाथ रखे पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पिछले हफ़्ते, सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान के लिए चीयर किया क्योंकि उनकी पहली फ़िल्म "नादानियाँ" का ट्रेलर 1 मार्च, 2025 को दर्शकों के सामने आया। इब्राहिम अली खान ख़ुशी कपूर के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करेंगे। नाटक के कलाकारों में सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्ज़ा और जुगल हंसराज भी सहायक भूमिकाओं में हैं। शौना गौतम के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है।