हर दिन, हर मिनट आपको मिस करता हूं...  संजय दत्त ने मां नरगिस की याद में लिखी बेहद भावुक बात

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 05:41 PM (IST)

माता-पिता को खोना कभी आसान नहीं होता, यह बात पहीं समझ सकता है जिसके माता- पिता इस दुनिया में नहीं है। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इस दर्द से गुजर चुके हैं तभी तो वह अपने माता- पिता को याद कर अकसर भावुक हो जाते हैं। आज  मां नरगिस की जयंती पर एक्टर की एक बार फिर आंखें भर आई।

PunjabKesari
 बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री नरगिस की आज 01 जून को जयंती है। इस अवसर पर संजय दत्त भावुक हो गये। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां नरगिस की तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा। मां नरगिस की तस्वीरें शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मां। मैं हर दिन, हर मिनट, हर सेकेंड मिस करता हूं। काश आप मेरे साथ होतीं। मुझे जीना सिखातीं जैसे कि आप चाहती थीं। 

PunjabKesari
 संजय दत्त ने आगे लिखा-मुझे उम्मीद है कि मुझे देखकर आपको गर्व होता होगा, लव यू मां, मैं आपको बहुत मिस करता हूं। 3 मई को नरगिस की  43वीं डेथ एनिवर्सरी पर भी संजय दत्त भावुक हो गए थे। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- "तुम्हारी याद आती है मां, भले ही आप यहां नहीं हैं, लेकिन हर पल आपके होने का एहसास होता है. हम आपको अपने दिल के करीब और यादों में रखते हैं मां, लव यू"

PunjabKesari

 नरगिस का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है।1 जून, 1929 को कोलकाता में जन्मी नरगिस का असली नाम फातिमा रशीद था।  नरगिस ऐसी पहली एक्ट्रेस थीं जिन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ‘पद्मश्री’ से नवाजा गया। ये ही नहीं, ऑस्कर में विदेशी भाषाओं की कैटेगरी में शामिल होने वाली पहली फिल्म भी नरगिस की 'मदर इंडिया' थी।  ऐसी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के बाद उनके नाम के आगे 'फर्स्ट लेडी ऑफ पार्लियामेंट फ्रोम हिंदी सिनेमा' जुड़ा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static