आदिवासी समुदाय पर संभावना का आपत्तिजनक कमेंट, ट्रोल होने पर हाथ जोड़ मांगी माफी

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 03:28 PM (IST)

पिछले कुछ दिनों से स्टार्स को आपत्तिजनक शब्द बोलने पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। पहले टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता और फिर युविका चौधरी को लोगों ने जमकर ट्रोल किया। वहीं अब बिग बाॅस फेम संभावना सेठ सुर्खियों में बनीं हुई हैं। उन्होंने बीते 16 जून को एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें संभावना और उनके पति अविनाश द्विवेदी लोगों को हंसाने की कोशिश करते हैं। मगर उन्हें क्या पता था कि उनका यह वीडियो उनके लिए मुसीबत बन जाएगा। 

दरअसल, शेयर किए अपने वीडियो में दोनों ने आदिवासी समुदाय को लेकर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं अब दोनों ने एक वीडियो शेयर कर फैंस से माफी मांगी है। संभावना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक माफी मांगते हुए एक वीडियो शेयर की है। जिसमें संभावना और अविनाश गाड़ी में बैठे दिखाई दे रहे हैं। 

PunjabKesari

वे वीडियो में कहते हैं, हमने 16 जून को एक वीडियो डाला था। अभी हमें पता चला कि उस वीडियो में एक भाषा इस्तेमाल हुई थी जो आदिवासी कम्यूनिटी की भाषा है जो कि झारखंड की कम्यूनिटी है और उसमें लाखों लोग आते हैं। हमे महसूस हुआ कि काफी लोगों को इस वीडियो से ठेस पहुंची है। हमारा मतलब ऐसा नहीं था हम लोग तो ह्यूमरस वीडियो बनाते हैं। हमारा मतलब सिर्फ ह्यूमर क्रिएट करना था। हंसाना था और हंसना था।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial)

 

वे आगे कहते हैं, 'वो मतलब नहीं था का किसी का हम मजाक बनाएं या किसी कम्यूनिटी का मजाक बनाए। हमारे वीडियो में स्क्रीप्ट नहीं होती है तो कई बार मुंह से कुछ गलत चीज निकल जाती है, गलती हो जाती है। उसी गलती के लिए हमारे जितने भी स्बसक्राईबर हैं जो आदिवासी कम्यूनिटी से हैं या नहीं भी हैं, जितने भी फाॅलोअर्स हैं और पूरी जो कम्यूनिटी है उन सबसे हम माफी मांगना चाहते हैं।' 

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, 'हमें भी बहुत दुख हुआ इस चीज से जब हमने कमेंट्स पढ़े कि लोगों को ठेस पहुंची है। हम बिल्कुल भी आप लोगों को दुख या ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हमने वो वीडियो डिलीट कर दिया है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static