चॉकलेट में 'वायरस', पेट की बीमारी फैलने का खतरा

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 12:34 PM (IST)

पंजाब केसरी(सेहत)- बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को चॉकलेट खाना बहुत पसंद हैं। आजकल लोग खुशी के मौके पर भी मिठाई से ज्यादा चॉकलेट का सेवन करते हैं लेकिन यह सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। हाल में ही चॉकलेट निर्माता कंपनी मार्स ने चॉकलेट में पेट की बीमारी फैलाने वाला बैक्टीरिया साल्मोनेला की मौजूदगी का संदेह जाहिर किया है जिसके चलते बाजार से सभी चॉकलेट वापिस मंगवा ली गई है। 

कंपनी का कहना है कि आयरलैंड के बाजार में मौजूद कंपनी की चॉकलेट को खाने से बचा जाए। यह सारे चॉकलेट कंपनी की स्लाओ स्थित फैक्ट्री में बने है। वहीं, कंपनी का कहना है कि वह फूड सेफ्टी ऑथरिटी के साथ संपर्क में हैं और कंपनी ने रिटेलर्स को अपनी दुकान से स्टॉक हटाने के लिए कहा है। दरअसल, कंपनी करीबन 3 हजार चॉकलेट पहले से ही ग्राहकों को बेच चुकी है। जो लोग चॉकलेट खरीद चुके हैं वह कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क करके चॉकलेट वापिस कर सकते हैं। यहीं नहीं अपने पैसे भी वापिस ले सकते हैं।

किन उत्पादों में खराबी 

गैलेक्सी मिल्क 200 ग्राम 
मिंस्ट्रेल 118 ग्राम 
माल्टेसर्स टीजर 35 ग्राम 
गैलक्सी मिल्क 4x42 ग्राम 
मल्टीपैक्स एंड ग्लैक्सी काउंटरस 78 ग्राम और 112 ग्राम 

इन सारी चॉकलेट्स की एक्सपाइरी डेट 6 और 13 मई 2018 है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static