ऑस्कर थप्पड़ कांड को लेकर सलमान खान को भी आया गुस्सा, कहा- अपनी मर्यादा ना भूलें
punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 04:08 PM (IST)

ऑस्कर अवॉर्ड्स में हुए थप्पड़ कांड की चर्चा हॉलीवुड के साथ- साथ बॉलीवुड में भी खूब हो रही है। सुपरस्टार सलमान खान ने भी इस घटना पर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि एक होस्ट को कभी भी अपनी सीमा नहीं भूलना चाहिए, उन्हे अपनी मर्यादा में रहना चाहिए।
दरअसल ऑस्कर समारोह के दौरान अभिनेता विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था। स्मिथ ने ‘किंग रिचर्ड’ में रिचर्ड विलियम्स की भूमिका के लिए अपना पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार जीता था। पुरस्कार लेने के लिए जैसे ही स्मिथ मंच पर पहुंचे तो कॉमेडियन रॉक ने उनकी पत्नी जेडा पिंकेट-स्मिथ को लेकर चुटकुला सुनाया जिस पर स्मिथ भड़क गए और उन्होंने कॉमेडियन को थप्पड़ जड़ दिया।
इस घटना के बाद सलमान ने कहा- एक शो होस्ट को अपने ऑडियंस के लिए सेंसिटिव होना चाहिए। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- ‘एक होस्ट का सेंसेटिव होना जरूरी है. जोक हमेशा ऐसा होना चाहिए, जिससे किसी को बुरा नहीं लगे। मैंने बिग बॉस, दस का दम और कई लाइव शो होस्ट किए हैं और मुझे अपनी लिमिट पता होती है।’
हालांकि, स्मिथ को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने रॉक को चांटा मार दिया। अपनी सीट पर पहुंचने के बाद स्मिथ ने रॉक पर चिल्लाते हुए कहा, ‘‘मेरी पत्नी का नाम अपने गंदे मुंह से मत लो।’’ अभिनेता ने अपने संबोधन में इस घटना के लिए अकादमी से माफी भी मांगी। स्मिथ की आंखों में आंसू थे, उन्होंने कहा, ‘‘मैं अकादमी से माफी मांगना चाहता हूं। मैं अपने सभी नामांकित साथियों से माफी मांगना चाहता हूं... कला जीवन का अनुकरण करती है। मैं एक जुनूनी पिता की तरह दिखता हूं जैसा कि रिचर्ड विलियम्स के बारे में कहा जाता है। लेकिन प्यार आपको पागल कर देगा।’’
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Radha Ashtami पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, नौकरी के साथ प्रेम संबंध में भी मिलेगी सफलता