मेरे पति ‘‘कोहिनूर’’ हैं, उन्हें मिले भारत रत्न... दिलीप साहब को सम्मान दिलाना चाहती है सायरा बानो

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 04:46 PM (IST)

अभिनेत्री सायरा बानो ने मांग की है कि उनके दिवंगत पति एवं अभिनेता दिलीप कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए, क्योंकि वह देश के ‘‘कोहिनूर’’ हैं। सायरा ने मंगलवार शाम भारत रत्न डॉ. आंबेडकर पुरस्कार समारोह में शिरकत की, जहां केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिलीप कुमार को सम्मानित किया। 

PunjabKesari
कार्यक्रम में आठवले ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करेंगे कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने पर विचार करें। इस बारे में पूछे जाने पर सायरा बानो ने पत्रकारों से कहा-  ऐसा जरूर होना चाहिए, क्योंकि दिलीप साहब हमारे देश के लिए कोहिनूर हैं। इसलिए, कोहिनूर को भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए।’’

PunjabKesari

दिलीप कुमार का पिछले साल 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 1966 में शादी की। दोनों ने ‘सगीना’ और ‘गोपी’ जैसी कई फिल्मों में साथ-साथ काम किया। समारोह में सायरा बानो बेहद भावुक हो गईं। उन्होंने अपने आंसू पोछते हुए कहा-  इसी वजह से, मैं किसी कार्यक्रम में नहीं जाती, क्योंकि मुझे बेहद बुरा लगता है, लेकिन मैं क्या कर सकती हूं।’’

PunjabKesari

 अभिनेत्री ने  कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वह अब भी यहीं हैं, सब कुछ देख रहे हैं, मेरे साथ हैं। वह मेरी यादों में नहीं हैं, वह हर कदम पर मेरे साथ हैं। मैं यह सोचकर अपना जीवन काट सकती हूं कि वह मेरे साथ हैं। उन्होंने कहा-‘‘ मैं यह कभी नहीं सोचूंगी कि वह नहीं है, इसलिए मेरे लिए यह विश्वास करना आसान है कि वह मेरे साथ हैं और हमेशा मेरा साथ देंगे..मेरा कोहिनूर।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News

static