टीवी की ''कोकिला बेन'' अस्पताल में भर्ती! फैंस कर रहे एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 12:52 PM (IST)

फेमस सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की कोकिला मोदी के बारे में तो हर कोई जानता है। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए कोकिलाबेन यानि रूपल पटेल घर-घर में फेमस हैं। वहीं अब उन्हें लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूपल पटेल अस्पताल में भर्ती है। हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती क्यों किया गया है इसकी वजह सामने नहीं आई है। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक कहा गया है कि एक्ट्रेस को गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है। फिलहाल इन खबरों पर खुद एक्ट्रेस का भी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। रूपल पटेल के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आते ही फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे हैं। 

PunjabKesari

बता दें रूपल पटेल ने फिल्म 'महक' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में सीरियल 'शगुन' से कदम रखा। एक्टिंग की दुनिया में रुपल को 35 साल हो चुके हैं। टीवी पर कड़क दिखने वाली रुपल रियल लाइफ में सादगी भरी जिंदगी जीना पसंद करती है। रूपल लाइमलाइट से भी दूर रहना ही पसंद करती हैं। इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है।

PunjabKesari

रुपल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने फेमस एक्टर राधाकृष्ण दत्त से शादी की। रुपल के पति राधाकृष्ण को टीवी शो 'श्रीकृष्णा' से पहचान मिली थी। राधाकृष्ण दत्त ने सीरियल्स के अलावा फिल्में भी की हैं। बता दें कि रुपल और राधाकृष्ण एक ही स्कूल के स्टूडेंट रह चुके हैं लेकिन दोनों की लवस्टोरी कैसे शुरू हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static