ऑस्कर में 'नाटू-नाटू' के लाइव परफॉर्मेंस से गदगद हुए अंग्रेज, गाने की धुन सुन दिया Standing Ovation
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 01:45 PM (IST)
बीता दिन भारतीय सिनेमा के लिए बहुत ही खास था। फिल्म आरआरआर के धमाकेदार गाने 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम करके भारतीय सिनेमा का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। ऑस्कर में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का टैग अपने नाम करके एसएसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर गाने से इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि जैसे ही गाने की स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस हुई तो सभी लोग गाने की धुन पर झूम उठे और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी दिया।
ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में हुआ 'नाटू-नाटू' का लाइव परफॉर्मेंस
अवॉर्ड नाइट में 'नाटू-नाटू' को सम्मान देने के लिए सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव से स्टेज पर सॉन्ग के साथ लाइव परफॉर्मेंस दी। परफॉर्मेंस के दौरान स्टेडियम में मौजूद सब लोग गाने की धुन पर झूम उठे। गाने के सम्मान में सभी अंग्रेजों ने स्टैंडिंग ओविएशन दिया।
When it comes to music, language is no barrier. Setting the stage on fire 🔥#NatuNatu
— Pragya Lal Ranjan (@pragyaranjan1) March 13, 2023
India bagging two #Oscars
for Best Documentary Short Film and Best Original Song is incredible.
Heartiest congratulations to both teams. You have made us proud. Kudos💐#ElephantWhisperers #RRR pic.twitter.com/eYekGy3Gnh
एमएम कीरावणी ने किया है सॉन्ग कंपोज
सॉन्ग 'नाटू-नाटू' एमएम कीरावणी ने कंपोज किया है और इसके लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं। इस गाने पर राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस ने सभी का दिल जीत लिया है। वहीं गाने को राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरवा दोनों ने मिलकर गाया है। इस गाने को हिंदी में 'नाचो-नाचो' के नाम से रिलीज किया गया है। इसके अलावा नाटू-नाटू तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जा चुका है।
कई स्टार्स दे चुके हैं बधाई
'नाटू-नाटू' की इस शानदार जीत पर कई बॉलीवुड और साउथ सुपरस्टार बधाई दे चुके हैं। फिल्म के इस गाने से इतिहास रचते हुए लोगों के दिल में खास जगह बना ली है। साउथ के मेगास्टार चिंरजीवी ने ट्वीट करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है।
#NaatuNaatu ON TOP OF THE WORLD !!! 👏👏👏👏👏
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 13, 2023
And THE OSCAR for the Best Original Song Goes To : Take a Bow .. @mmkeeravaani garu & @boselyricist @kaalabhairava7 @Rahulsipligunj #PremRakshith @tarak9999 @AlwaysRamCharan And the One & Only
@ssrajamouli 😍😍😍#Oscars95
रामचरण ने जताई खुशी
फिल्म आरआर के लीड एक्टर राम चरण ने गाने की ऐतिहासिक टीम पर पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि - 'आरआरआर, टीम, एसएस राजामौली, कंपोजर एमएम कीरावणी, चंद्रबोस, काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज सहित सभी को बधाई। यह गाना सिर्फ हमारा नहीं रहा। नाटू-नाटू पब्लिक और हर उस संस्कृति के लोगों का सॉन्ग है। जिन्होंने इस अपनाया है।'
We have won!!
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 13, 2023
We have won as Indian Cinema!!
We won as a country!!
The Oscar Award is coming home!@ssrajamouli @mmkeeravaani @tarak9999 @boselyricist @DOPSenthilKumar @Rahulsipligunj @kaalabhairava7 #PremRakshith @ssk1122 pic.twitter.com/x8ZYtpOTDN