Roka ceremony: एथनिक वियर से सिंपल लुक को बनाएं ग्रेसफुल

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 04:19 PM (IST)

फैशन के हिसाब से और मॉर्डन समय के हिसाब से आपको खुद को टिप टॉप रखना बहुत जरूरी है। बात अगर फेस्टिव सीजन की करें या फिर शादी के फंक्शनस की करें तो  महिलाएं वेस्टर्न से ज्यादा एथनीक वियर को अहमियत देती हैं। शादी की रस्मों की शुरूआत रोका सेरेमनी से होती है। इस पर अगर आप इंडियन वियर को चूज करें तो ही बात बनती हैं। तो चलिए आपको रोका सेरेमनी पर पहनने के लिए बेस्ट सूट डिजाइन्स दिखाते हैं। 

PunjabKesari

ब्लू शरारा सूट रोका सेरेमनी पर बहुत अच्छा लगेगा।

PunjabKesari

कुछ युनीक ट्राई करना चाहती हैं तो पैंट के साथ शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती भी अच्छी लगेगी।

PunjabKesari

पैंट्स सूट सिंपल भी अच्छा लगेगा।

PunjabKesari

वर्क वाले कुर्ती भी आप ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

आप सिंप व्हाइट पैंट के साथ शॉट गोटा वाली कुर्ती पहन सकती हैं।

PunjabKesari

सिंपल लॉन्ग सूट और हैवी दुपट्टा भी अच्छी लुक देगा।

PunjabKesari

व्हाइट स्ट्रेट और व्हाइट फ्रॉक सूट भी बेहद ग्रेसफुल रहेगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइट वेट कुर्ती के लिए आप यह लुक ट्राई करें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

घाघरा स्टाइल सूट भी अच्छी लुक देगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static