ऋतिक रोशन का बेटा रिदान बना इंटरनेट का नया सेंसेशन, स्टारकिड्स को दी टक्कर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 03:38 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड में स्टारकिड्स की चर्चा हमेशा होती है, लेकिन अब एक नया स्टारकिड सुर्खियों में आ गया है जो अपनी खूबसूरती और लुक्स से सबका ध्यान खींच रहा है। आर्यन खान और इब्राहिम अली खान जैसे फेमस स्टारकिड्स को अब 17 साल के ऋतिक रोशन के छोटे बेटे रिदान ने चुनौती दी है।

रिदान के लुक्स पर बढ़ी चर्चा

ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशन्स' की सफलता का जश्न मनाया। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मौजूद थे, लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान एक स्टारकिड ने खींचा। वो स्टारकिड थे, ऋतिक रोशन के बेटे रिदान, जिनके लुक्स को देखकर हर कोई हैरान रह गया। रिदान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उन्हें 'फ्यूचर नेशनल क्रश' का टैग दिया जा रहा है।

PunjabKesari

रिदान को देखकर लगे 'गुड लुक्स रन इन द फैमिली'

रिदान को देखकर हर किसी को यह कहावत याद आ गई, 'गुड लुक्स रन इन द फैमिली'। ऋतिक रोशन के अलावा उनके पिता राकेश रोशन भी अपने समय के सबसे स्टाइलिश और हैंडसम एक्टर्स में से एक थे। अब उनके छोटे बेटे रिदान भी इस परंपरा को जारी रखते हुए बहुत अच्छे लुक्स में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: हानिया आमिर का ग्लैमरस लुक, बैकलेस हॉल्टर नेक ड्रेस में ढाया कहर

रिदान को देखकर इंटरनेट हुआ दीवाना

ऋतिक के दोनों बेटे, रेहान और रिदान आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन हाल ही में रिदान को नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में देखा गया। इस दौरान उन्होंने कैजुअल आउटफिट पहना था और उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनके लुक्स की तुलना अब 'टिमोथी चालमेट' से भी की जा रही है और रिदान को 'इंडियन टिमोथी चालमेट' का टैग दिया जा रहा है।

PunjabKesari

यूजर्स के कमेंट्स में रिदान की तारीफ

सोशल मीडिया यूजर्स ने रिदान के लुक्स की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "क्यूट बेटा... फ्यूचर नेशनल क्रश।" तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "टिमोथी चालमेट का इंडियन वर्जन।" कुछ ने तो कहा, "ऋतिक का बेटा, ओएमजी!" और एक यूजर ने लिखा, "हैंडसम का बेटा हमेशा हैंडसम ही होता है।"

बॉलीवुड के स्टारकिड्स के बीच बढ़ी प्रतिस्पर्धा

ऋतिक रोशन के बेटे रिदान अब आर्यन खान, इब्राहिम अली खान जैसे स्टारकिड्स के लिए एक मजबूत प्रतियोगिता बनते नजर आ रहे हैं। उनके लुक्स और पर्सनैलिटी ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक नई पहचान दिलाई है।

PunjabKesari

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रिदान अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कब कदम रखते हैं। लेकिन फिलहाल उनका नाम बॉलीवुड के स्टारकिड्स की लिस्ट में टॉप पर है और सोशल मीडिया पर उनका ट्रेंडिंग वीडियो उन्हें और भी पॉपुलर बना रहा है।
 
 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static