''मेरी वेजाइना, मेरा बच्चा और मेरा पेज तुम्हे क्या...'' Natural Birth पर भड़की Richa Chadha

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 07:29 PM (IST)

नारी डेस्कः ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) एक दमदार एक्टर है जिनकी एक्टिंग को लोगों ने हमेशा प्यार दिया सिर्फ एक्टिंग ही नहीं रियल लाइफ में भी वह बेबाक और बिंदास हैं कुछ ऐसा ही वाक्या ऋचा चड्ढा के साथ हुआ जब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के पहले बर्थ डे की कुछ तस्वीरें शेयर की लेकिन ऋचा ने इसका मुंह तोड़ जवाब ट्रोलर्स को दिया। 

चलिए आपको पूरा वाक्या बताते हैं, दरअसल ऋचा चड्ढा ने बेटी के पहले बर्थ डे अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर मदरहुड के सफर के शानदार पलों को एक रील के रूप दिखाया और साथ में उन्होंने बताया कि कैसे नेचुरल बर्थ से एक नन्ही परी उनके घर आई लेकिन ऋचा चड्ढा का नेचुरल बर्थ वाला बयान कुछ यूजर्स को रास नहीं आया क्योंकि यूजर का कहना था कि उन्हें नेचुरल की जगह उन्हें वजाइनल बर्थ कहना चाहिए था।  ऋचा चड्ढा ने कैप्शन में लिखा, "हम सभी की ज़िंदगी में इतने रंग भरने के लिए! एक साल पहले मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. प्रसव पीड़ा कुछ घंटों तक चली, प्रसव सिर्फ 20 मिनट का था, नेचुरल बर्थ. तब से ज़िंदगी पहले जैसी नहीं रही, खासकर मेरी... मैं अंदर से बाहर तक बिल्कुल बदली हुई महसूस कर रही हूं... मेरा दिमाग़, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा।. ज़ुनेरा का जन्म के बाद  एक मां के रूप में मेरा भी पुनर्जन्म हुआ। पहले से बिल्कुल अलग एक नया अस्तित्व।

PunjabKesari

बस इसी बात को लेकर एक यूजर ने उन्हें लिखा, 'हर जन्म नेचुरल होता है, साइंस की बदौलत आजकल मां और बच्चे, दोनों की मदद के लिए मदद मिल रही है, यूजर ने जब उन्हें "नेचुरल बर्थ की जगह " वजाइनल बर्थ" लिखने पर जोर दिया तो ऋचा ने पलटवार करते हुए कहा, "लेकिन अगर मैं वजाइना  से प्रसव नहीं कहना चाहती, तो क्या होगा? यह मेरा पेज है, मेरी वजाइना है और मेरा बच्चा भी और फेमिनिज्म ने मुझे अपनी पसंद के शब्दों का इस्तेमाल करना सिखाया है। ऋचा चड्ढा ने साफ किया कि ये उनकी वजाइना है, ये उनका बच्चा है...अब इसे नेचुरल बर्थ लिखना है या वजाइना से बर्थ लिखना है। ये डिसाइड करने का हक सिर्फ उन्हें है।  हालांकि बाद में ऋचा ने अपनी पोस्ट पर पूरा कमेंट थ्रेड डिलीट कर दिया।'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इस बारे में आप का क्या कहना है अपनी राय जरूर रखें हालांकि इससे पहले सुनील शेट्टी को अथिया द्वारा सी-सेक्शन की बजाय प्राकृतिक प्रसव चुनने पर कमेंट करने के लिए आलोचना सहनी पड़ी थी। सुनील शेट्टी ने कहा था, "ऐसी दुनिया में जहां हर कोई सिजेरियन डिलीवरी का आराम चाहता है, अथिया ने ऐसा न करके नेचुरल बर्थ को चुना। मुझे याद है कि अस्पताल में हर नर्स और बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा था कि यह अविश्वसनीय है कि उसने पूरी प्रक्रिया कैसे पूरी की।
PunjabKesari
उनके इस कमेंट से उन महिलाओं को ठेस पहुंची थी जो सिजेरियन से बच्चा पैदा कर चुकी हैं। हालांकि बाद में अभिनेता ने उन महिलाओं से माफ़ी मांगी जो उनके इस कमेंट से आहत हुईं. उन्होंने कहा, भले ही मैंने गलती न की हो—मैं उन सभी महिलाओं से ईमानदारी से माफ़ी मांगता हूं क्योंकि मैं उनकी सराहना करता हूं और उनका सम्मान करता हूं और इसलिए नहीं कि किसी ने मेरे कथन से दो वाक्यांश लेकर उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static