बचे हुए चावल से बनाएं फेस मास्क, लोहड़ी पर पाएं इंस्टेंट Glow

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 03:32 PM (IST)

नारी डेस्क : अगर आपके फ्रिज में थोड़े से बचे हुए चावल रखे हैं, तो उन्हें फेंकने की गलती बिल्कुल न करें। यही चावल आपकी स्किन के लिए नेचुरल फेस मास्क बन सकते हैं। खास बात यह है कि चावल से बने फेस मास्क सस्ते, पूरी तरह नेचुरल और बिना साइड इफेक्ट के होते हैं। लोहड़ी जैसे खास मौके पर अगर आप इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं, तो यह घरेलू नुस्खा आपके बहुत काम आ सकता है।

क्यों फायदेमंद है चावल से बना फेस मास्क?

चावल में पाए जाते हैं।
स्टार्च: स्किन को ब्राइट बनाता है
विटामिन B: त्वचा को पोषण देता है
एंटीऑक्सीडेंट्स: टैन और डलनेस कम करते हैं।
उबले हुए चावल चेहरे पर लगाने से स्किन नेचुरली एक्सफोलिएट होती है और चेहरे पर साफ-सुथरा ग्लो आता है।

PunjabKesari

बचे हुए चावल से फेस मास्क कैसे बनाएं? (Rice Face Mask for Instant Glow)

स्किन केयर में चावल का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। यह न सिर्फ डेड स्किन हटाता है, बल्कि त्वचा को मुलायम, फ्रेश और चमकदार भी बनाता है। आप चावल, चावल का पानी या चावल का आटा तीनों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यें भी पढ़ें : ठंड में हार्ट अटैक आने की 4 बड़ी वजहें, सर्दियों में दिल क्यों हो जाता है कमजोर?

चावल के साथ मिलाएं ये चीजें और पाएं तुरंत निखार
दही के साथ चावल
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन हटाने में मदद करता है।

कैसे बनाएं मास्क
2 चम्मच पिसे हुए चावल
1 चम्मच ताजा दही
अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
 स्किन होगी साफ, सॉफ्ट और ग्लोइंग।

PunjabKesari

शहद के साथ चावल

शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र है, जो रूखी स्किन को नमी देता है।
फायदे: चेहरे की चमक बढ़ाता है।
दाग-धब्बे धीरे-धीरे कम करता है।
बंद पोर्स खोलने में मदद करता है।

यें भी पढ़ें : दुनिया का वो अजीबोगरीब गांव, जहां न जन्म लेने की इजाजत है और न ही मरने की!

हल्दी के साथ चावल

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन त्वचा का कालापन और पिग्मेंटेशन कम करता है।
कैसे इस्तेमाल करें: चावल + चुटकी भर हल्दी।
जरूरत हो तो दूध या गुनगुना पानी मिलाएं।
हफ्ते में 2 बार लगाने से स्किन क्लियर और ब्राइट होती है।

PunjabKesari

फेस मास्क लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

मास्क लगाने से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करें
हफ्ते में 2 बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें
सेंसिटिव स्किन वालों को पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए
बहुत पुराने या खराब चावल का इस्तेमाल न करें।

लोहड़ी पर नेचुरल ग्लो का आसान तरीका

अगर आप लोहड़ी पर बिना मेकअप के नेचुरल और फ्रेश ग्लो चाहती हैं, तो तैयार होने से कुछ घंटे पहले चावल से बना यह फेस मास्क जरूर लगाएं। इससे आपकी स्किन साफ, ब्राइट और कैमरा-रेडी नजर आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static