Fashion: सेक्सी गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं रिया चक्रवर्ती की बोल्ड ड्रैसेज
punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 10:38 AM (IST)

'मेरे डैड की मारुती' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली रिया चक्रवर्ती को भला कौन नहीं जानता।बता दें कि रिया फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एमटीवी के शो 'पेप्सी एमटीवी वासअप', 'टिकटैक कॉलेज बीट' और 'एमटीवी गोन इन 60 सेकेंड्स' में होस्ट किया करती थी। रिया न केवल अपने स्वीट स्माइल के कारण चर्चा में बल्कि उनका बोल्ज फोटोशूट भी अक्सर सुर्खियां बटौर लेता है।
सोशल मीडिया पर एक्टिंव रहने वाली आए दिन अपनी बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं जो तेजी से वायरल भी हो जाती है।
वैसे तो रिया का ट्रेडीशनल कलेक्शन भी बेस्ट हैं लेकिन उनका बोल्ड ड्रेसअप लड़कियों को खूब इंस्पायर्ड करता है, जिनसे लड़कियां टिप्स लेना भी पसंद करती हैं। चलिए आज हम आपको रिया चक्रवर्ती की कुछ बोल्ड ड्रैसेज दिखाते हैं जो खूब पसंद भी की गई।
यैलो थाई हाई स्लिट मैक्सी ड्रैस में रिया।
ऑफ शोल्डर क्रॉु टॉप के साथ शिमरी फ्लेयर्ड पेंट में रिया का बोल्ड लुक।
रफ्फल यैलो ड्रैस में रिया का सेक्सी अंदाज।
बिना शर्ट पैंटसूट में रिया का बोल्ड लुक।
फ्लोरल प्रिंटेड पैंटसूट में रिया का रिफ्रेशिंग लुक।
ब्लैक स्ट्रेपी स्लीव्स साइड कट ड्रैस में रिया।
डीपक्लीवेज टॉप के साथ अटेच रिया की फ्लेयर्ड पैंट।
कोल्ड शोल्डर व्हाइट शॉर्ट ड्रैस में रिया का हॉट अंदाज।
वन सोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रैस में रिया।
अजगर प्रिंट थाई हाई स्लिट ड्रैस में रिया चक्रवर्ती।