ससुराल से मायके आकर ये सब करती हैं लड़कियां

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 02:32 PM (IST)

मां-बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है। शादी के बाद लड़कियों को मां की कमी ज्यादा खलने लगती है। पहले वे हर काम के लिए पूरी तरह से मां पर ही निर्भर होती हैं और बेफिक्री से जिंदगी बिताती है। शादी के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके खुद पर आ जाती है और अजनबी परिवार को अपना बनाकर वह परिवार की देखभाल करती है लेकिन इन सबके बीच लड़कियों को मां की याद भी बहुत आती है। बेटी की उम्र चाहे कितनी भी हो जाए लेकिन मां के लिए वो हमेशा प्यारी सी गुड़िया ही रहती है। शादी के बाद जब ससुराल से वह अपने घर जाती है तो वह कुछ जरूरी काम निपटा लेना चाहती है ताकि ससुराल जाने से पहले मां के साथ समय भी बिता पाए और जरूरी सामान की खरीददारी भी हो जाए। 

1. खरीददारी
लड़कियां शॉपिंग करने की बहुत शौकिंन होती है लेकिन कपड़ों का खरीददारी करने की समझ उनमे मां से ज्यादा नहीं होती। मायके आने पर लड़की मां के साथ शॉपिंग करती हैं। 

2. मां के हाथ का खाना
ससुराल में लड़की चाहे रसोई की रानी होती है लेकिन मायके आने पर वह मां को हाथ से बनी अपनी पसंदीदा चीजों की फरमाइश करना नहीं भूलती।

3. कुकिंग टिप्स लेना
शादी के बाद बेटी मां से कुकिंग से सारे टिप्स ले लेना चाहती है ताकि उसे ससुराल में कोई परेशानी न हो। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static