काली पड़ी कोहनियों को निखारने के लिए रवीना टंडन ने बताया यह आसान उपाय
punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 04:51 PM (IST)
आजकल जब भी महिलाओं को समय मिलता है तो वह अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने की तरफ ज्यादा ध्यान देती हैं। वह अपने चेहरे के निखार के लिए बहुत सी चीजें लगाती हैं लेकिन वह अपनी कोहनी की साफ सफाई करना अक्सर भूल जाती है। काली कोहनी और काले घुटने होना तो आज कल सब की परेशानी है लेकिन इसके लिए लोग दवाई खाते हैं या फिर इस डार्कनेस से छुटकारा पाने के लिए वह कईं तरह की क्रीम का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन अगर आपको उससे भी फर्क नहीं पड़ रहा है तो आप एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक ऐसा घरेलू नुस्खा अपना सकती हैं जिससे आपको इस प्रॉबल्म से छुटकारा मिल जाएगा।
एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने इंस्टाग्राम पर ऐसे ही घरेलू नुस्खों की वीडियोज अपलोड करती रहती हैं और हाल ही में रवीना टंडन ने एक वीडियो शेयर की जिसमें वह लोगों को काली कोहनी और घुटनों से छुटकारा पाने के लिए एक आसान सा तरीका बता रही है। इस वीडियो को रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है तो चलिए आपको बताते हैं कि इससे छुटकारा पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए।
संतरे का करें इस्तेमाल
शेयर की गई वीडियो में रवीना कहती हैं कि हम पूरे दिन कोहनी का इस्तेमाल करते हैं और इसे कहीं भी रख देते हैं जिससे इसकी केयर नहीं हो पाती और यह काली हो जाती है। काली पड़ी कोहनी को गोरा करने के लिए आप को सिर्फ एक संतरा चाहिए जी हां...एक संतरा आपकी काली पड़ी कोहनी को गोरा कर देगा।
ऐसे करें संतरे का यूज
1. एक संतरा लें
2. उसे 2 भागों में कांट लें
3. संतर के छिलके न उतारें
4. फिर इसे ऐसे ही अपनी कोहनी पर लगाएं
5. कटे हुए संतरे की कोहनी के काली जगह पर मसाज करें
ऐसा करने से आपकी काली कोहनी भी गोरी हो जाएगी और आपकी स्किन भी सॉफ्ट रहेगी। यहां आपको बता दें कि संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है जिस स्किन पर लगाने से बहुत से फायदे होते हैं तो इस तरह आप इस आसान से घरेलू नुस्खे से अपनी कोहनी की डलनेस को दूर कर सकते हैं।