कौन राशा? संजय दत्त ने नहीं पहचानी रवीना टंडन की बेटी राशा देखकर हुए कन्फ्यूज, वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 04:47 PM (IST)

नारी डेस्क: संजय दत्त अपनी सादगी और भोलेपन के लिए हमेशा से ही फैंस के दिलों में खास जगह रखते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पपराजी से बातचीत करते हुए रवीना टंडन की बेटी ‘राशा’ को पहचान नहीं पाए। इस भोलेपन को देखकर फैंस उन्हें प्यार से ‘बाबा’ ही कहते हैं और उनका अंदाज देखकर सभी मुस्कुरा रहे हैं।
संजय दत्त और पपराजी की बातचीत
वीडियो में संजय दत्त एक इवेंट से बाहर निकलकर अपनी कार में बैठने की तैयारी कर रहे हैं। उस वक्त बाहर तेज बारिश हो रही थी। पपराजी बारिश में खड़े होकर उनसे तस्वीरें क्लिक करने की गुजारिश कर रहे थे। संजय दत्त ने पपराजी से कहा, “जा ना रे, घर जाओ, बारिश हो रही है।” लेकिन पपराजी ने कहा कि वे उनकी और उनकी पत्नी मान्यता दत्त की तस्वीरें लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
‘राशा’ कौन है?
फिर पपराजी ने संजय दत्त से पूछा कि क्या वे ‘राशा’ को जानते हैं। संजय ने हैरानी से पूछा, “कौन?” पपराजी ने समझाया कि राशा रवीना टंडन की बेटी हैं। इसके जवाब में संजय ने सिर हिलाते हुए कहा, “अच्छा, जाओ, उसकी तस्वीरें क्लिक करो।” इस भोलेपन और सहजता को देखकर फैंस बहुत खुश हुए।
ये भी पढ़ें: कुशाल टंडन ने सालों बाद खोला गौहर खान से ब्रेकअप का राज, इस वजह से टूटा था रिश्ता
संजय दत्त का फैंस से प्यार
गाड़ी चलाने से पहले संजय दत्त ने एक बार फिर पपराजी से पूछा, “खाना पीना खाया क्या?” यह छोटे-छोटे सवाल उनके दयालु और स्नेहिल स्वभाव को दर्शाते हैं, जिससे फैंस उनके और भी करीब हो जाते हैं संजय दत्त और मान्यता दत्त का एयरपोर्ट पर नज़र आना।
इससे पहले संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे दुबई के लिए रवाना होने वाले थे। फैंस ने दोनों को देखकर अपनी शुभकामनाएं दीं।