Raveena की लाडली Rasha के फैशन के चर्चे, Suits की दीवानी हुई लड़कियां...

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:39 PM (IST)

नारी डेस्क: इस समय रवीना की बेटी राशा थडानी काफी लाइमलाइट में हैं। वह आजाद है तू ...मूवी में नजर आने वाली है। एक्टिंग के साथ वह अपने फैशन सेंस के लिए पसंद की जा रही है। रवीना की तरह उनका ड्रेसिंग सेंस भी यंग गर्ल्स को पसंद आ रहा है। चलिए उनकी कुछ बेस्ट ड्रेसेज आपको दिखाते हैं।

राशा ने अनामिका खन्ना और एच एंड एम के फैशन शो में रैंपवॉक किया था। इस दौरान राशा खूबसूरत इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नजर आई थी। राशा ने फ्लोरल प्रिंटेड पैंट्स के साथ क्रॉप ब्लाउज और मैचिंग केप जैकेट पहनी थी।

PunjabKesari

राशा थडानी ने ब्लैक व्हाइट स्ट्राइप लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने क्रॉप स्लीवलेस स्टाइल चोली वियर की थी। लहंगा कम स्कर्ट , लड़कियों को बहुत पसंद आता है क्योंकि यह इंडो-वैस्टर्न लुक दे रही थी।
PunjabKesari

राशा थडानी ने रैड कलर की थ्री पीस ड्रेस पहनी थी। शरारा पेंट्स के साथ क्रॉप टॉप और मैचिंग जैकेट। ये वाली ड्रेस तो लड़कियों को बहुत पसंद आई थी। ड्रेस पर खूबसूरत मिरर वर्क था।
PunjabKesari

प्रमोशन के दौरान राशा ने बहुत सारे सूट्स भी पहने थे। ऑरेंज कलर का प्लाजो सूट सिंपल था लेकिन यह सिंपल सूट ही काफी अट्रेक्टिव लग रहा था।  इसका नेक हाल्टर स्टाइल में था। इसी के साथ उन्होंने एक यैलो प्लाजो सूट भी पहना था। राशा ने एक हॉट पिंक कलर का सूट भी पहना था जिस पर व्हाइट कलर में खूबसूरत वर्क था।
PunjabKesari

वन पीस ड्रेस की शौकीन लड़कियां राशा की ये ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस देखिए। हाल्टर नेक स्टाइल ये ड्रेस बेकलेस थी और पूरीड्रेस पर व्हाइट और ब्लैक फ्लावर थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static