नाश्ते में खाना है कुछ हेल्दी तो बनाएं Rava Upma

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 12:15 PM (IST)

दिन की शुरुआत हेल्दी नाश्ते से हो तो दिनभर एनर्जी बनी रहती है। रवा उपमा में कई तरह की सब्जियों का इस्तेमाल होता है, जो इस दिश को पौष्टिक बनाती हैं। वहीं बच्चों के लिए तो खासतौर पर ये एक बेहतरीन ऑप्शन है। आइए आपको बताते हैं इस हेल्दी नाश्ते को बनाने की आसान रेसिपी...

PunjabKesari

रवा उपमा बनाने के लिए सामग्री

सूजी- 1 कप
उड़द दाल- 1 टी स्पून
प्याज बारीक कटी- 1/4 कप
राई- 1/2 टी स्पून
कढ़ी पत्ते- 8-10
हरी मिर्च- 2
गाजर कटी हुई- 1
टमाटर कटे हुए- 1
मटर दाने- 1 टेबलस्पून
चीनी- 2 टी स्पून
नींबू का रस- 2 टी स्पून
हरा धनिया कटा- 1 टेबलस्पून
तेल- 2 टेबलस्पून

बनाने की विधि

- टेस्टी और हेल्दी रवा उपमा बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में रवा (सूजी) डालें और मीडियम आंच पर चलाते हुए उसे ड्राई रोस्ट करें।
-  4-5 मिनट तक भूनने के बाद रवा हल्का गुलाबी हो जाएगा, इसके बाद गैस बंद कर रवा एक बड़ी बाउल में निकालकर अलग रख दें।
- अब कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद उसमें राई के दाने डालकर चटकने दें।
-  अब उड़द दाल, कढ़ी पत्ते और हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड तक भूनें। 
- फिर बारीक कटी प्याज, गाजर, टमाटर और मटर दानें डालें और बीच-बीच में चलाते हुए तब तक फ्राई करें जब तक कि प्याज का रंग लाइट ब्राउन न हो जाए।
- इसके बाद कड़ाही में भुनी हुई सूजी डालकर मिक्स करें। मिश्रण को दो मिनट तक भूनने के बाद कड़ाही में 3 कप गुनगुना पानी और स्वादानुसार नमक डालकर चम्मच से चला लें।
- इसके बाद कड़ाही को ढककर उपमा को 4-5 मिनट तक पकने दें। बीच-बीच में उपमा चलाते भी रहें।
-  इसके बाद ढक्कन हटाकर नींबू का रस और चीनी डालकर मिक्स करें। उपमा एक मिनट तक और पकाएं उसके बाद गैस बंद कर दें।
- अब कांच की बाउल में तैयार उपमा को डाले और प्लेट पर पलट दें।  इसके बाद हरा धनिया डालकर रवा उपमा गार्निश करें।
- नाश्ते के लिए टेस्टी रवा उपमा बनकर तैयार है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static