कोंकणा और रणवीर शौरी कानूनी रूप से हुए अलग, बेटे को लेकर लिया अहम फैसला

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 11:56 AM (IST)

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर रणवीर शौरी और उनकी पत्नी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। खबरों की मानें तोे दोनों का तलाक हो गया है और अब वह आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं। 

PunjabKesari

दोनों ने बिना किसी को बताए तलाक लिया। बीते दिन गुरूवार को इस कपल के तलाक की आखिरी सुनवाई हुई थी। जिसके बाद दोनों आपसी सहमति के साथ एक-दूसरे से अलग हो गए। बता दें कोंकणा और रणवीर पांच साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। वहीं कोंकणा के वकील का कहना है कि दोनों ने बिना कोई बखेड़ा खड़ा किए शांति से तलाक लेना बेहतर समझा।

PunjabKesari

वहीं उनके बेटे को अभी किसी एक के हवाले नहीं किया गया है क्योंकि दोनों अलग तो हो चुके हैं। लेकिन अभी भी वह एक अच्छे दोस्त हैं। बता दें कोंकणा सेन और रणवीर शौरी साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन शादी के पांच साल बाद यानि 2015 में दोनों के अलग होने की खबरें आने लगी थी। जिसके बाद से दोनों अलग रह रहे थे।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static