कोंकणा और रणवीर शौरी कानूनी रूप से हुए अलग, बेटे को लेकर लिया अहम फैसला
punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 11:56 AM (IST)

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर रणवीर शौरी और उनकी पत्नी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। खबरों की मानें तोे दोनों का तलाक हो गया है और अब वह आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं।
दोनों ने बिना किसी को बताए तलाक लिया। बीते दिन गुरूवार को इस कपल के तलाक की आखिरी सुनवाई हुई थी। जिसके बाद दोनों आपसी सहमति के साथ एक-दूसरे से अलग हो गए। बता दें कोंकणा और रणवीर पांच साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। वहीं कोंकणा के वकील का कहना है कि दोनों ने बिना कोई बखेड़ा खड़ा किए शांति से तलाक लेना बेहतर समझा।
वहीं उनके बेटे को अभी किसी एक के हवाले नहीं किया गया है क्योंकि दोनों अलग तो हो चुके हैं। लेकिन अभी भी वह एक अच्छे दोस्त हैं। बता दें कोंकणा सेन और रणवीर शौरी साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन शादी के पांच साल बाद यानि 2015 में दोनों के अलग होने की खबरें आने लगी थी। जिसके बाद से दोनों अलग रह रहे थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हंगरी, पुर्तगाल सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

भारत और इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई

कुल्लू : अटल टनल सहित कुंजुम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में हिमपात जारी