रामायण के ''राम'' को मिलकर रहेगा अवार्ड, फैंस ने लगादी ट्वीटर पर गुहार!
punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 02:23 PM (IST)
ट्विटर पर #AwardForRamayan की गुहार यूं छाई है कि पूरा देश बस रामायण के 'राम' को अवार्ड दिलाकर ही रहेगा। अभी तक यह हैशटैग 11.1 K लोग यूज कर चुके है। दरअसल, रामायण के राम यानी अरुण गोविल ने ट्ववीट कर अपना दर्द बयां किया था। उन्हें आजतक रामायण के लिए सरकार द्वारा सम्मान नहीं मिला है।
उन्होंने कहा था 'चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया और यहां तक कि मैं 50 साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया'।
अब यह बात सुनकर उनके चाहने वालों ने तो अपील ही कर डाली। एक आर्टिस्ट को उसका क्रेडिट मिलना बेहद जरुरी है। क्योंकि चाहे उसे पैसा मिले या न मिलें, उपाधि मिले या न मिलें मगर क्रेडिट मिलना बहुत जरुरी है। अरुण गोविल ने राम का किरदार सिर्फ निभाया नहीं था बल्कि उन्होंने सबके दिल में अपनी एक जगह बनाई है। कम से कम उसे नजर में रखते हुए उनके फैंस सरकार से ये अपील कर सकते है कि उन्हें सम्मान जरूर मिलना चाहिए। शायद अब रामायण के राम को अवार्ड मिलकर ही रहेगा।#AwardForRamayanके ट्वीट के कुछ ट्वीट्स पर आप भी नजर डालिए।
Award for Ramji @officialarun_AG#AwardForRamayan pic.twitter.com/gwNhxJBPZe
— Arun Govil (@officialarun_AG) April 27, 2020
#AwardForRamayan
— Motivational 🇮🇳 (@motivat71) April 27, 2020
Ramayan is the divine show who define our culture and Heritage.
Teaching us the best of Morales and values. The great epic series must be awarded to promote this culture and motivate the new generation as well.
|| जय श्री राम ||
Jai Shri Ram... 🚩🚩🚩 pic.twitter.com/7pIkZtL93Y
#AwardForRamayan
— trueindian (@simplants1) April 27, 2020
Goes to Ramanand Sagar ...who thought of making this epic serial beautifully..All marks to his vision. pic.twitter.com/dkUJn2id0z
@arungovil12 @DipikaChikhliya and @LahriSunil deserve an award for their brilliant performance in #Ramayana.. I urge to all the Ramayana fans out their to plz support #AwardForRamayan
— ANKIT 🇮🇳 (@00000ANKIT) April 27, 2020
जय श्री राम।। pic.twitter.com/wI6RyZxAng
#AwardForRamayan
— Dac Saab (@ChetanK90122534) April 27, 2020
Streets were empty.
People along with their family glued to the TV.
Mangal bhawan amangal Hari still gives goosebumps.
Award for the best show in the history of shows. pic.twitter.com/gO9AT7A6iO