सपा नेता रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह पर की जातिसूचक टिप्पणी, कहा- ''हरियाणा की...''"

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 12:38 PM (IST)

नारी डेस्क: देश की बहादुर महिला अधिकारियों, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी वीरता का परिचय देकर देश को गर्व महसूस कराया। यह दोनों महिलाएं देश की रक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शौर्यगाथा की प्रतीक बन चुकी हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश, अब इन दोनों बहादुर अधिकारियों के योगदान पर कुछ नेताओं की असंवेदनशील टिप्पणियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

विजय शाह का विवादास्पद बयान

पहले, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित बयान दिया था, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई थी। उनके बयान को लेकर काफी आलोचनाएं हुई थीं लेकिन इसके बाद एक और नेता की टिप्पणी ने नया विवाद पैदा कर दिया।

रामगोपाल यादव की जातिसूचक टिप्पणी

गुरुवार को, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। रामगोपाल यादव का यह बयान तुंरत ही विवादों में घिर गया।

प्रो. रामगोपाल यादव ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के बयान को गलत बताते हुए कहा कि बीजेपी ने कभी भी विंग कमांडर व्योमिका सिंह को राजपूत मानकर कोई टिप्पणी नहीं की थी। इसके बाद उन्होंने व्योमिका सिंह के बारे में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा, "व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं, जो कि..."

ये भी पढ़े: तुर्की से व्यापार खत्म होने पर भारत में बढ़ेंगी इन प्रोडक्ट्स की कीमतें, लिस्ट देखिए यहां

ऑपरेशन सिंदूर में शामिल अधिकारियों की जाति पर सवाल

रामगोपाल यादव ने सिर्फ व्योमिका सिंह पर ही नहीं बल्कि ऑपरेशन सिंदूर में शामिल अन्य अधिकारियों के बारे में भी विवादित बयान दिए। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मुस्लिम हैं और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल एयर मार्शल एके भारती पूर्णिया के यादव समुदाय से हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरा युद्ध PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारियों ने लड़ा था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब इस युद्ध की अगुवाई इन वर्गों के सैनिकों ने की तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) किस आधार पर इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है? यह बयान राजनीति के एक नए मोर्चे को जन्म दे रहा है।

PunjabKesari

राजनीतिक बहस और विवाद का प्रभाव

रामगोपाल यादव के बयान ने केवल सियासी हलकों में हलचल नहीं मचाई बल्कि देश के वीर सैनिकों और अधिकारियों के सम्मान पर भी सवाल खड़े कर दिए। विशेष रूप से, जब बात उन बहादुर महिलाओं की हो, जिन्होंने देश की रक्षा में अपनी जान की आहुति दी, तो ऐसे असंवेदनशील बयान अत्यंत अनुचित माने जाते हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसे वीर अधिकारी न केवल हमारे देश का गौरव हैं बल्कि उनकी शौर्यगाथाएं सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ऐसे विवादों से बचते हुए, हमें उनके योगदान को सलाम करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static