ट्रांसपेरेंट Raincoat का छाया ट्रैंड, मानसून में आप भी दिखें स्टाइलिश
punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 03:58 PM (IST)
अचानक हुई बारिश की बौछार में भीगने के झंझट से कोई नहीं जूझना चाहता। ऐसे में बारिश की फुहार से बचने के लिए रेनकोट से बचने की बेहतर ऑप्शन क्या होगी? कई बार आपा छाता साथ लेकर नहीं जाते क्योंकि इसे संभलना मुश्किल हो जाता है। मगर, रेनकोट एक ऐसी चीज है जिसे आप आराम से अपने बैग में कैरी कर सकती हैं और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेनकोट ना सिर्फ आपको बारिश में भीगने से बचाएंगे, बल्कि इनके उड़ने का डर भी नहीं रहेगा। मगर, बारिश से बचने के लिए आपको पुराने-ऊबाऊ रेनकोट पहनने की जरूरत नहीं क्योंकि ट्रेंडीएस्ट रेनकोट बारिश से बचाने के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा।
यहां हम आपको रेनकोट के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं।
अगर आप रेनकोट के साथ अपनी ड्रैस को शोऑफ करना चाहते हैं तो ट्रांसपेरेंट रेनकोट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
ब्लेजर शेरपा जैकेट स्टाइल ट्रेंच रेनकोट इस मानसून सूजन के लिए बिल्कुल बेस्ट है।
कूल के लिए आप कलरफुल स्ट्रिप वाला शर्ट स्टाइल रेनकोर्ट ट्राई कर सकती हैं।
ट्रैंडी लाइटवेट रेनकोट जैकेट को आप जींस के साथ आसानी से वियर कर सकती हैं।
क्लासिक केली ग्रीन लाइटवेट हुड वाली रेन जैकेट पहनकर आप मानसून में शुष्क और स्टाइलिश रह सकती हैं।
Trench Coat स्टाइल रेनकोट फैशनेबल लड़कियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
पोंचो स्टाइल ग्रे रेनकोट पहनकर मानसून में दिखे स्टाइलिश।
मार्केट में प्रिंटेड रैन कोट की डिमांड भी खूब है।
सॉलिड कलर के साथ ट्रांसपेरेंट के पैटर्न में पोलका डॉट्स वाले रेनकोट काफी पसंद किए जा रहे हैं।