चप्पल के साथ नौकर को पीटते दिखे राहत फतेह अली खान, Viral Video पर दी ये सफाई
punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 11:45 AM (IST)
बॉलीवुड सिंगर राहत फतेह अली खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले पाकिस्तानी सिंगर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों एक बार फिर से सिंगर सुर्खियों में बने हुए हैं, दरअसल राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह अपने नौकर को चप्पल से पीटते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उन्हें ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं।
बेरहमी से पीटा नौकर
वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर अपने नौकर के बाल पकड़ते हैं और बाद में हाथ में चप्पल लेकर उसके सिर पर जोर-जोर से मारते हैं। नौकर डरकर दूत जाता है तो वो उसके पास जाते हैं और फिर पूछते हैं कि आखिर शराब की बोतल कहां गई? नौकर चुप ही रहता है तभी सिंगर राहत फतेह अळी खान दोबारा से उसके बाल पकड़कर मारने लगते हैं। मारते-मारते गिर जाते हैं, आसपास खड़े दूसरे लोग उन्हें उठाते हैं लेकिन नौकर को पीटने से राहत पीछे नहीं हटते नौकर से सवाल करते-करते वह उसे कमरे के दरवाजे के पास ले आते हैं और फिर से पीटना शुरु कर देते हैं। हालांकि नौकर चुप रहता है।
Rahat demonstrates the behavior of a typical alcoholic in this video https://t.co/BxU49K1Ba6
— Sohaib Asghar 🇵🇰🇵🇸 (@DrSohaibAsghar) January 28, 2024
यूजर्स ने किया ट्रोल
वीडियो को देखने के बाद लोग राहत फतेह अली खान को काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि - 'हम सब इनकी सिंगिंग को बहुत प्यार देते हैं लेकिन यह आदमी अंदर से इतना क्रूर है यह बात पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा लेकिन ये फैक्ट है। बुझदिल इसी को कहते हैं।'
अन्य ने कहा कि - 'इनको बॉयकोट करना चाहिए राहत कितना बुरा इंसान है।'
एक ने कहा कि - 'बहुत ही बुरा राहत फतेह अली खान को बॉयकॉट उन सभी को करना चाहिए जो इंसानियत की कदर करते हैं।'
राहत फतेह अली खान ने दी सफाई
वायरल वीडियो को देख यूजर्स ने सिंगर को ट्रोल कर दिया है। हालांकि राहत फतेह अली खान ने इस पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह उसी नौकर के साथ खड़े दिखे हैं जिसे उन्होंने पीटा है। इस वीडियो में पहले तो सिंगर उससे माफी मांगते हुए दिखते हैं इसके बाद वह कहते हैं कि- 'ये जो वीडियो आपने देखा है इसमें एक उस्ताद और शागिर्द के आपसी मामले की बात है। मेरे साथ खड़ा मेरा बच्चा है शागिर्द है एक उस्ताद और शागिर्द का रिश्ता ऐसा होता है जहां शागिर्द अच्छा करता है तो उसको प्यार देते हैं और जब वो गलती करता है तो उसको डांटते भी है।' वहीं वीडियो में नौकर ने भी सफाई दी है वह कहता है कि - 'वीडियो में जिस बोतल की बात हो रही है वो होली पानी (यानी की पवित्र जल) की बोतल को लेकर हो रही है मैं भूल गया था कि मैंने कहां रखी है ये हमारे उस्ताद हैं हमें बहुत ही प्यार करते हैं। वीडियो को देख लोग जैसा समझ रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है हमारे उस्ताद जी को बदनाम करने की कोशिश रो रही है ये हमें बहुत प्यार करते हैं काफी समय से मैं इनके साथ हूं इतनी देर में राहत फतेह अली खान कहते हैं कि मैंने इससे माफी भी मांगी लेकिन नौकर कहता है कि नहीं ये नहीं ये बड़े हैं हमसे हमारे अंदर इनके लिए प्यार है।'
'
Update : Rahat Fateh Ali Khan ( @RFAKWorld )issued a clarification regarding his viral video, There was holy water in the bottle pic.twitter.com/oIStHwWXFp
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) January 27, 2024