राधिका यादव हत्या केस में बड़ा खुलासा: पिता करोड़ों के मालिक, हर महीने होती है लाखों की कमाई

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 04:38 PM (IST)

नारी डेस्क: गुरुग्राम की पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नए तथ्य सामने आए हैं। राधिका के पिता और आरोपी दीपक यादव ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन अब उनके एक करीबी दोस्त ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि दीपक यादव करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और हर महीने 15 से 17 लाख रुपये की कमाई करते हैं।

दीपक के दोस्त ने बताया कि उनके पास गुड़गांव के वजीराबाद गांव में कई आलीशान प्रॉपर्टी हैं, जिनसे उन्हें मासिक भारी किराया मिलता है। इसके अलावा, दीपक के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर भी है, जिसका लाइसेंस लेना सामान्य व्यक्ति के लिए आसान नहीं है। गुरुग्राम में उनकी एक बड़ी और आलीशान कोठी भी है। ऐसे में यह कहना गलत होगा कि दीपक अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर थे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  Radhika Murder Case : वीडियो रिलीज़,अकाउंट डिलीट और फिर मौत, सिंगर इनाम ने किया बड़ा खुलासा

दोस्त ने आगे बताया कि दीपक यादव अपनी बेटी राधिका के लिए बेहद समर्पित थे। उन्होंने राधिका की पढ़ाई तक छोड़वाई थी ताकि वह टेनिस में बेहतर कर सके। दीपक ने अपनी बेटी के लिए महंगे रैकेट तक खरीदे थे, जिससे वह खेल में अच्छा प्रदर्शन कर सके।

जहां दीपक ने पुलिस को बताया था कि लोगों के तानों और आलोचनाओं के कारण उन्होंने यह कदम उठाया, वहीं उनके दोस्त का कहना है कि हत्या का कारण टेनिस या अकादमी से जुड़ा नहीं है। उनका मानना है कि यह मामला निजी स्वभाव का है, जिसका खुलासा जांच के बाद होगा।

PunjabKesari

पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सच सामने लाने का प्रयास करेगी।
  
 

 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static