पंजाब सरकार ने किया ऐलान, 16 नवंबर से फिर खुलेंगे विश्वविद्यालय व कॉलेज
punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 10:02 AM (IST)
कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस वायरस के कहर के बीच केंद्र सरकारें और राज्य सरकारें आम लोगों के जीवन को सामान्य बनाने के लिए धीरे-धीरे सब कुछ खोल रही है। इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि पंजाब सरकार ने एक और ऐलान कर दिया है। दरअसल पंजाब सरकार ने कंटेनमेंट जोन से बाहर के क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को खोलने का फैसले लिया है।
16 नवंबर से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय
पंजाब सरकार ने इस संबंध में गुरुवार को जारी आदेश में कहा कि 16 नवंबर से खुलने वाले सभी शैक्षिक संस्थानों के प्रशासकीय विभागों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं परिवार कल्याण विभाग के कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा। चिकित्सा शिक्षा और खोज विभाग के तहत यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों के आखिरी साल के छात्रों की कक्षाएं 9 नवंबर से शुरू होंगी।
आपको बता दें प्रदेश में शैक्षिक संस्थायें कोरोना वायरस के कारण 24 मार्च से ही बंद है। ऐसे में छात्रों को इस वायरस से बचने के लिए कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि किसी से हाथ न मिलाएं, मास्क जरूर पहनें, सोशस डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।