पंजाब में 31 मई तक लाॅकडाउन, पांबदियों को सख्ती से पालन करने के निर्देश
punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 07:23 PM (IST)
पंजाब में कोरोना महामारी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 31 मई तक मिनी लाॅकडाउन को बढ़ा दिया है। इसके साथी सीएम अमरिंदर ने लाॅकडाउन के दौरान लगाई गई पाबंदियों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में 31 मई तक लाॅकडाउन को बढ़ाया गया है। इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने दुकानों को क्रमवार ढंग से खोलने की अनुमति दे दी है।
सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उच्च कोरोना पाॅजिटिवीटी दर को ध्यान में रखते हुए, हमने सभी मौजूदा प्रतिबंधों को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। दुकानों आदि को खोलने को लेकर डीसी को प्लान तैयार करना होगा। पाॅजिटीविटी दर में थोड़ी गिरावट आई है। कल हमारे पास 6800 मामले थे, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे सतर्क रहे।'
Considering the high #Covid19 positivity rate, we have decided to extend all existing restrictions up to May 31. DCs to regulate opening of shops etc. While there has been slight decline in positivity as we had 6800 cases yesterday, I urge all to continue to remain very vigilant. pic.twitter.com/FzrOATNTWB
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 16, 2021
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य में नए कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी आई है लेकिन अभी भी स्थिति खतरे में है। वहीं बता दें दिल्ली में भी लगे लाॅकडाउन को 24 मई तक बढ़ा दिया गया है।