पंजाब और हरियाणा में पाकिस्तान के जासूसों का भंडाफोड़: 6 आरोपियों की गिरफ्तारी

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 03:03 PM (IST)

नारी डेस्क: हाल ही में पंजाब और हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तारियों का सिलसिला भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुआ। इन जासूसों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, और इन सभी ने पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क का हिस्सा बनकर भारत की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी।

पंजाब से पकड़े गए दो जासूस

सबसे पहले, पंजाब के मलेरकोटला से दो जासूस गजाला और यमीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों पर आरोप है कि वे पाकिस्तान के जासूस हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि ये दोनों पाकिस्तान के दिल्ली स्थित हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से संपर्क में थे। दानिश के माध्यम से इन दोनों को पाकिस्तान का वीजा भी मिला था और दानिश उनके मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर भी करता था।

PunjabKesari

हरियाणा से गिरफ्तार अन्य जासूस

14 मई को हरियाणा के पानीपत से नोमान इलाही नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। नोमान पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था और पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को भी सीज किया है। इसके बाद हरियाणा के कैथल जिले से देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था। उसने भारत की सैन्य ऑपरेशन "सिंदूर" से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी।

ये भी पढें: हिला कर रख देगी ये खबर: जिस मां ने सड़क से उठाकर दिया था प्यार, उसी बेटी ने दी खौफनाक सजा...

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी

पंजाब और हरियाणा में जासूसी करने वाले लोगों में एक और नाम सामने आया – यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का। ज्योति पाकिस्तान के एक अधिकारी दानिश से संपर्क में थी और उसने पाकिस्तान में कई खुफिया जानकारी साझा की थी। ज्योति को पाकिस्तान भेजने का काम दानिश ने ही किया था। इसके अलावा, ज्योति ने पाकिस्तान के इंटेलिजेंस अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद इस जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ और ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया।

PunjabKesari

अरमान की गिरफ्तारी

नूंह से एक और जासूस अरमान को गिरफ्तार किया गया। अरमान व्हाट्सएप के माध्यम से भारत की सैन्य गतिविधियों को पाकिस्तान भेजता था। नूंह के गांव राजाका निवासी अरमान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

पाकिस्तान के जासूस नेटवर्क का पर्दाफाश

इन गिरफ्तारियों के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं और जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, और इनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है। यह घटना साबित करती है कि पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई का जासूसी नेटवर्क भारत में सक्रिय है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है।

इस घटना के बाद, पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा एजेंसियां और जांच एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं।
 
 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static