एकता कपूर के घर पर लोगों ने बरसाए पत्थर, जमकर किया हंगामा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 12:49 PM (IST)

बाॅलीवुड और टीवी सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर का विवादों से गहरा नाता है। वह अक्सर अपनी वेब सीरिज को लेकर विवादों से घिरी रहती हैं। हाल ही में फिर से एकता कपूर की वेब सीरिज से जुड़ा एक मामला सामने आया है। खबर सामने आई है कि एकता के घर पर 40-50 लोगों ने पत्थरबाजी की है।
मुंबई स्थित एकता के घर के बाहर लोगों ने जमकर हंगामा किया। खबरों की मानें तो लोगों ने एकता की वेब सीरिज 'वर्जिन भास्कर 2' के एक सीन को लेकर प्रदर्शन किया है। लोगों की भीड़ ने एकता के घर पर पत्थरबाजी की और उनके घर की कुछ खिड़कियां भी तोड़ दी हैं। बताया जा रहा है कि वेब सीरिज के एक सीन में दिखाया गया है कि हाॅस्टल में गलत रैकेट चलाया जाता है।
जिसका नाम मराठा साम्राज्य की अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अहिल्याबाई होल्कर के वंशज ने इस सीन पर आपत्ति जताई है। इसके अलावा उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को एक लेटर भी लिखा था। उन्होंने लेटर में इस सीन को हटाने और माफी मांगने की मांग की थी। कहा जा रहा है कि जिसके बाद सोशल मीडिया पर एकता कपूर ने माफी भी मांगी थी।
एकता ने कहा था कि वेब सीरिज में उस सीन को दिखाकर वह किसी का दिल दुखाना नहीं चाहती थी। एकता ने अपनी टीम की तरफ से माफी मांगते हुए कहा था कि कि क्रिएटिव डायरेक्टर्स ने उस सीन को डिलीट कर दिया है।