जब Cannes में टूट गई थी प्रियंका के गाउन की चेन, फिर जो हुआ...

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 04:22 PM (IST)

बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। फिर चाहे वो उनका सिंपल लुक हो या फिर रेड कार्पेट लुक। वह अक्सर एक से बढ़कर एक फैशनेबल लुक में स्पाॅट की जाती हैं। हालांकि उन्हें कई बार अपनी आउटफिट्स को लेकर परेशानी भी उठानी पड़ी है। ऐसा ही कुछ Cannes Film Festival के दौरान हुआ था। उस समय प्रियंका Oops Moment का शिकार होते-होते बची थीं। 

हाल ही में प्रिंयका ने इंस्टाग्राम पर कान्स 2019 की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही प्रियंका ने बताया कि इस दौरान वह किस तरह वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से बचीं थीं। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के साथ इस फेस्टिवल का एक किस्सा शेयर किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra)

 

टूट गई थी प्रियंका के गाउन की जीप

प्रियंका ने बताया, 'मैं यहां पर भले ही बाहर चिल दिख रही हूं लेकिन बहुत कम लोग जानते थे कि मैं अंदर ही अंदर कितनी डरी हुई थी। पिछले साल कान्स के रेड कार्पेट पर जाने से पहले Roberto Cavalli के खूबसूरत विंटेज गाउन की ज़िप टूट गई थी। फिर हम ने इसका क्या हल निकाला? मेरी बेहतरीन टीम ने मुझे 5 मिनट की कार राइड में इस ड्रेस को सिल दिया था।'

PunjabKesari

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब प्रियंका को अपने आउटफिट के कारण परेशानी उठानी पड़ी हो। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने बताया था कि साल 2000 में मिस वर्ल्ड के दौरान उनकी ड्रेस पूरे समय टेप से शरीर पर चिपकी हुई थी लेकिन जब ताज पहनने का समय आया तो ड्रेस को संभालना मुश्किल हो गया था क्योंकि ड्रेस में से टेप निकलने लगी थी। ड्रेस को संभालने के लिए उन्होंने हाथ जोड़ लिए थे। जिससे लोगों को लगा कि वह नमस्ते कर रही हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static