प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस को खरीदने के लिए लेना पड़ेगा लोन
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 11:52 AM (IST)
प्रियंका चोपड़ा अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने स्टाइल और फैशन की वजह से भी चर्चा में रहती है। शादी के बाद तो उनके फैशन में काफी चेंज देखने को मिला है। प्रियंका के पास दुनिया के सबसे महंगे ब्रैंड्स के कपड़ों से लेकर ऐक्ससरीज तक अच्छा खासा कलेक्शन है। इस बार भी वह अपनी शॉर्ट ड्रेस के कारण चर्चा में है। जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि शायद आपको लोन लेना पड़ जाए।
जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने, मियामी में प्रियंका शॉर्ट येलो ऐंड ब्राउन प्रिंट फ्रॉक ड्रेस में पहुंची। इसका डीप कट फ्रंट नेक डिजाइन उन्हें काफी सेक्सी लुक दे रहा था। प्रियंका ने अपर वेस्ट पोर्शन को स्टाइलिश बेल्ट से कवर किया था। एक्ट्रेस की ये दोनों चीजें Dior ब्रैंड की है।
प्रियंका की इस ड्रेस की कीमत 3,200 पाउंड यानि भारतीय रुपए में कहें तो 2,95,046 रुपए है। वहीं ड्रेस में लगाई बेल्ट की कीमत 2150 ब्रिटिश पाउंड यानि 1,98,086 रुपए है।
अगर दोनों की कीमत को जोड़ा जाए तो कुल मिलाकर पूरी कीमत 493,132 रुपए है।