गर्मियों में चाहिए कंफर्ट के साथ स्टाइल तो Priyanka Chopra की इन समर लुक्स से लें इंस्पिरेशन
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 04:59 PM (IST)
गर्मियों में हर कोई कम्फर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करता है, लेकिन इस चक्कर में अकसर स्टाइल से समझौता करना पड़ता है। लेकिन आप आप ऐसा नहीं करना चाहती तो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से इंस्पिरेशन ले सकती है। सीजन चाहे कोई भी हो प्रियंका का लुक हमेशा क्लासी और गॉर्जियस होता है। जिसे देख फैंस काफी इम्प्रेस भी रहते हैं। तो आज हम भी आपको एक्ट्रेस के कुछ ऐसे समर लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देख आप अपनी नज़रे नहीं हटा पाएंगे। साथ ही आप इस समर सीजन के लिए प्रियंका के आउफिट्स से आइडियाज ले सकती हैं और इस सीजन अपने ग्लैमर के जलवे बिखेर सकती हैं।
गर्मियों में आप प्रियंका की तरह मिनी डेनिम ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। स्लीव्स वाली ड्रेस में एक्ट्रेस काफी बेफिक्र दिखाई दे रही हैं। लोगों को सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस का ये लुक काफी पसंद आया था।
इस थाई-हाई स्लिट शिफॉन ड्रेस में एक्ट्रेस बहुत स्टाइलिश लग रही हैं। ड्रेस में स्टेटमेंट बेल्ट लगाकर एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्पलीट किया है। इस सिंपल वन पीस को आप डेट नाइट या कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस का ये Floral बॉडीसूट और मैंचिग स्कर्ट किसी भी पार्टी या गर्ल नाइट आउट में बेहद ही गॉर्जियस लुक देगी।
ये सिंपल लेकिन स्टाइलिश मल्टी-कलर्ड Floral ड्रेस हॉलीडे पर आपको बहुत ही सुकून वाला एहसास देगी। बिल्कल ऐसा ही जैसा आपको समर में चाहिए।
Floral प्रिंट की लाइट शिफॉन साड़ी गर्मियों में आप आराम से कैरी कर सकेंगी। इसे आप प्रियंका की तरह मैंचिग चुड़िया और लाइट ज्वैलरी जैसी एक्सेसरीज के साथ अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।