मिस वर्ल्ड का ताज पहनते हुए प्रियंका के साथ हुआ था Oops Moment, टेप से चिपकी थी ड्रेस
punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 02:09 PM (IST)
बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। फिर चाहे वो प्रियंका का सिंपल लुक हो या फिर रेड कार्पेट लुक। वह अक्सर एक से बढ़कर एक फैशनेबल लुक में स्पाॅट की जाती हैं। हालांकि उन्हें कई बार अपनी आउटफिट्स को लेकर परेशानी भी उठानी पड़ी है। ऐसा ही कुछ साल 2000 में मिस वर्ल्ड के दौरान प्रियंका चोपड़ा के पहने आउटफिट के साथ हुआ।
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उस दौरान उनके दो आउटफिट्स उनके लिए काफी अनकंफर्टेबल साबित हुए थे। उनमें से एक ड्रेस वो थी जो प्रियंका ने मिस वर्ल्ड 2000 ब्यूटी पेजेंट के समय पहनी थी। प्रियंका ने बताया, 'मिस वर्ल्ड के दौरान मेरी ड्रेस पूरे समय टेप से शरीर पर चिपकी हुई थी। लेकिन जब ताज पहनने का समय आया तो ड्रेस को संभालना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया था, क्योंकि ड्रेस में से टेप निकलने लगी थी।'
प्रियंका ने आगे बताया, 'ड्रेस को संभालने के लिए मैंने हाथ जोड़ लिए। जिससे लोगों को लगा कि मैं नमस्ते कर रही हूं लेकिन मैं अपनी ड्रेस को संभाल रही थी।' इतना ही नहीं प्रियंका का कहना है कि वह अपने मेट गाला 2018 के लुक से भी परेशान हो गई थी। एक्ट्रेस ने बताया, 'राल्फ लाॅरेन के ब्लड रेड गाउन का गोल्डन हुड था। इसके अंदर कोरसेट था जिससे लग रहा था जैसी मेरी पसलियों की शेप बदल गई हो।'
प्रियंका ने बताया कि उस ड्रेस में उनके लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया था। यहां तक डिनर में भी वह ठीक से खा नहीं पाई थी। गौरतलब है कि हाल ही में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में पति निक जोनस के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था। इस खास मौके पर प्रियंका का रेड साड़ी में देसी अंदाज देखने को मिला। वहीं अगर बात करें प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही एक्टर राजकुमार राव के साथ 'द व्हाइट टाइगर' में दिखाई देंगी।