कभी प्यार, कभी तकरार...बिग बॉस के घर में प्रियंका- अर्चना की दोस्ती रही खट्टी-मीठी
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 04:36 PM (IST)

टीवी जगत का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में रिश्तों का उतार-चढ़ाव बहुत देखने को मिलता है। इस घर में कई सदस्यों ने दोस्ती की मिसालें दी तो वहीं कुछ ने अपनी दुश्मनी को घर से बाहर भी जारी रखा। बिग बॉस के इतिहास में दोस्त को दुश्मन और दुश्मन को दोस्त बनते कई बार देखा गया है। बिग बॉस 16 भी इस सब से कहां अछूता रहने वाला था। इस सीजन में भी जमकर दोस्तियां हुईं और फिर दिल भी टूटे।
इस सीजन में एक मंडली ऐसी है जो एक दूसरे के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं, दूसरी तरफ प्रियंका और अर्चना की दोस्ती है जो थोड़ी उलझी हुई दिखाई दी। अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच पूरा सीजन कभी दोस्त कभी दुश्मन वाला रिश्ता चलता रहा। कई बार यह दोनों एक दूसरे की कट्टर दुश्मन बन जाती थी उसके कुछ देर बार ही एक दूसरे का अच्छी दोस्त की तरह एक दूसरे के साथ खड़ी रहती थी।
शो के फिनाले से पहले बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट के यादगार पलों को शेयर कर रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस के पेज से प्रियंका और अर्चना का एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया गया है, जिसके साथ लिखा गया है- प्रियंका और अर्चना की दोस्ती निश्चित रूप से एक रोलर-कोस्टर की तरह है। यानी कि इनकी दोस्ती को बिग बॉस भी कंफ्यूज ही रहे हैं।
वीडियो में प्रियंका और अर्चना के एक साथ बिताए पलों को दिखाया गया है। इसमें यह दोनों एक साथ नाचती- गाती और खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं, इस बीच इनकी लड़ाई की भी झलक दिखाई गई है। लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि पिछले हफ्ते करण जौहर ने अर्चना पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रियंका से दोस्ती करने के लिए ही अंकित गुप्ता को घर से बेघर करने की साजिश रची थी।
करण ने कहा कि अर्चना जानती थीं कि जब तक अंकित रहेगा प्रियंका उनकी अच्छी दोस्त नहीं बनेगी। इसलिए उन्होंने अंकित को घर से बाहर करने की प्लैनिंग की थी। यह बात तो सच है कि प्रियंका से बदला लेने के लिए अर्चना ने ही मंडली वालों के साथ हाथ मिलाया था और सभी ने मिलकर अंकित को घर से बाहर निकाल दिया था। हालांकि ये जानने के बावजूद प्रियंका ने अर्चना को माफ कर दिया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल