झूठे प्‍यार के लिए क्‍या आंसू बहाना? गर्लफ्रेंड के लिए रो रहे प्रेमी को प्रेमानंद जी महाराज ने समझाई ये बातें

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 08:33 AM (IST)

नारी डेस्क: वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज भक्तों में काफी लोकप्रिय हैं, दूर दूर से लोग उनके दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचते हैं और अपने जीवन में आ रही परेशानियों पर सलाह मांगते हैं। उनके अनमोल विचार हमेशा लोगों को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं, महाराज जी से मिलने के बाद कुछ भक्तों की पूरी जिंदगी ही बदल गई। आज प्यार के दिन यानी कि वेलेंटाइन डे के मौके पर हर प्यार करने वाले को महाराज जी की ये बातें जरूर सुननी चाहिए।

 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक प्रेमी को महाराज जी उसके रिश्ते की वास्तविकता बताते नजर आ रहे है। इस वीडियो में शख्स पूछता है कि जिससे वह प्रेम करता था, आज उसकी शादी है। अब कहीं मन नहीं लग रहा, क्या करूं? इसके जवाब में महाराज जी ने कहा- 'आज आपको नाचना चाहिए अगर उससे प्रेम है तो....कि मैंने उससे प्‍यार किया है और वह मुझे पसंद नहीं करती। उसे उसकी पसंद का कोई दूसरा लड़का मिल गया। भगवान वो जीवनभर सुखी रहे।'

 

PunjabKesari
यह जवाब सुनकर प्रेमी बोला कि 'महाराज जी क्‍या पता वो भी प्रेम करती हो?' इस पर प्रेमानंद महाराज जी बोले कि 'यह प्रेम नहीं हो सकता। तुमसे अच्‍छा देखा और वो उसकी तरफ झुक गई। यह प्रेम नहीं है। उसका मन उधर जा रहा हो तो जाने देना चाहिए।' प्रेमी का दिल प्रेमानंद महाराज के दूसरे जवाब से भी संतुष्‍ट नहीं हुआ तो वह बोला कि उसकी जबरदस्‍ती शादी हो रही है। फिर महाराज जी कि 'बेटा जबरदस्‍ती कहीं नहीं हो सकता। प्रीति किसी के दबाव में नहीं रहती। प्रीति दबाव मानती ही नहीं और जो दबाव माने वो प्रीति ही नहीं।' 

PunjabKesari

आखिर में प्रेमानंद महाराज ने प्रेमी से सवाल किया कि क्‍या आपको अब भी वो ही चाहिए? प्रेमी ने साफ कहा कि अब वो नहीं चाहिए उसे। तब महाराज जी बोले कि झूठे प्‍यार के लिए क्‍या रोना? तुम्‍हारे आंसुओं को वो जानती है फिर भी कैसे रह सकती है जबकि तुम्‍हारे आंसू हम से ही नहीं देखे जा रहे। फिर महाराज जी ने उस प्रेमी  को समझाया कि जब तुमने देख लिया कि उसका प्‍यार झूठा है तो उसे आशीर्वाद देना चाहिए और उससे बचकर निकलना चाहिए कि तुम्‍हारा जीवन मंगलमय हो। तुम जहां जा रहे हो। वहां जीवन सुखमयी हो।  अगर आप भी प्रेम, रिश्तों और उनके वास्तविक स्वरूप को बेहतर ढंग से समझना चाहते हैं, तो यह वीडियो जरूर देखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static