बहन और जीजा के कहने पर हुआ था सुशांत का पोस्टमॉर्टम: डॉक्टर

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 05:19 PM (IST)

बीते दिनों एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई को सौंप दिया गया है। इस फैसले के बाद सुशांत के फैंस जहां खुश हैं वहीं इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच अब एक और खुलासा हुआ है। 

PunjabKesari

सुशांत की मौत के बाद उनके फैंस और लोगों के मन में एक ही सवाल है कि सुशांत का पोस्टमार्टम आखिर इतनी जल्दबाजी में क्यों कर दिया। वहीं अब इस बीच एक खबर सामने आई है कि सुशांत का पोस्टमार्टम जल्दी करने का कारण था सुशांत की बहन और उन्हीं के कहने पर सुशांत का पोस्मार्टम जल्दी किया गया था। 

सुशांत की बहन और जीजा के कहने पर हुआ पोस्टमार्टम 

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर सचिन सोनवने के अनुसार,' सुशांत की बड़ी बहन और उनके जीजा ओपी सिंह, हरियाणा पुलिस के एसपी के कहने पर ही उसी दिन पोस्टमार्टम कर दिया गया था। उनके अनुसार सुशांत का पोस्टमार्टम होने में पूरे 90 मिनट लगे थे। डॉक्टर का कहना है कि ,'ऐसा कोई नियम नहीं है कि जिसके तहत रात को पोस्टमार्टम न किया जाए। मुंबई में रात को भी पोस्टमार्टम होते हैं।' 

PunjabKesari

CBI कर सकती है पूछताछ 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का शव मिलने के बाद उनका पोस्टमार्टम कपूर अस्पताल ही हुआ था और इस बीच अब खबरें ये आ रही हैं कि सीबीआई जल्द ही उन डॉक्टर्स से पूछताछ कर सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static