पूनम पांडे ने किया बॉयफ्रेंड संग लॉकडाउन का उल्लंघन, IPC के तहत मामाला दर्ज

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 10:16 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है। उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती है लेकिन इस बार उनकी तस्वीरें नही बल्कि वे खुद सुर्खियों में छा गई है। ये सब जानते है कि सरकार ने कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया है जिसमें लोगों के बाहर आने जाने पर भी रोक है लेकिन पूनम पांडे ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।

PunjabKesari
दरअसल टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार पूनम पांडे को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी के मुताबिक मरीन ड्राइव पुलिस ने पूनम और एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो कि बेवजह बाहर घूम रहे थे जब पुलिस ने उनसे बाहर आने की वजह पूछी तो उन्होंने बात गोल मोल कर दी। पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पूनम पांडे की कार को जब्त कर लिया।

पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक मृत्युंजय हिरमेठ ने पीटीआई को बताया कि, ' पूनम पांडे और उनके साथ घूम रहे सैम अहमद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 188 के तहत तथा राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static