बारिश के दिनों को बनाना है यादगार तो करें इन खूबसूरत जगहों की सैर

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 01:51 PM (IST)

बारिश का मौसम अधिकतर लोगों को पसंद होता है। इस मौसम में लोग फैमिली के साथ समय बिताते हैं। इन दिनों में भीड़भाड़ से दूर किसी खूबसूरत जगह की सैर करना भी काफी अच्छा आइडिया है। इससे थोड़ी आउटटिंग भी हो जाएगी और आप बारिश का भरपूर मजा भी ले सकेंगे। चलिए आज हम आपको कुछ एेसी जगहों के बारे में बताते हैं जो मानसून सीजन के लिए बैस्ट है। 

1. भीमताल 
PunjabKesari
उत्तराखंड में स्थित भीमताल काफी खूबसूरत जगह है। यहां की खासियत है भीमताल झील। यहां जाकर आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। 

2. फागू 
शिमला से कुछ दूरी पर स्थित फागू हिल स्टेशन मानसून सीजन के लिए बैस्ट है।  इस मौसम में यहां जाने का अलग ही मजा है। यहां की हरी-भरी घाटियां देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।

3. नांगल वेटलैंड 
पंजाब में स्थित नांगल वेटलैंड सतलुज नदी पर बने भाखड़ा डैम के पास है। बारिश के मौसम में झील और नदी के बीच काफी पानी होता है जो देखने में रोमांचक लगता है। 

4. अल्मोड़ा 
उत्तराखंड में स्थित अल्मोड़ा में मानसून के दिनों में एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है। यहां पर बारिश भी कम होती है। एेसे में आप यहां फुल एन्जॉय कर सकते है।

5. कसौली
PunjabKesari
कसौली में सारा साल लोगों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन इस मौसम में यहां भीड़ बढ़ जाती है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच हल्की-हल्की बारिश में घूमने का अलग ही मजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Recommended News

Related News

static