सुअरों को तैराकी सिखाता है यह शख्स!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 05:08 PM (IST)

लाइफस्टाइलः आपने लोगों को तैरते तो सुना होगा लेकिन कभी सुअर को तैरते देखा है। अगर नहीं, तो अब देख लीजिए। आज हम आपको एक एेसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जो सुअरों को तैरना सिखाता है। जी हां, हुआंग डेमिन नामक शख्स सुअरों को फिट रखने के लिए उन्हें तैरना सिखा रहे हैं।

हुआंग 2012 से सुअरों का पालन पोषण कर रहे है। उनका माना है कि तैराकी करने से सुअरों का इम्यून सिस्टम में सुधार आता है, जिससे उनका मांस और भी स्वादिष्ट हो जाता है। इन्होंने सुअर के लिए 10 फुट का डाइविंग बोर्ड भी बनाया है, जिससे सुअर आसानी से डाइविंग कर सकें। रोजाना हुआंग इस जगह पर अपने सुअरों को लाते है और हर एक को डाइन सीखने के लिए तालाब में धकेल देते हैं। 

पहले तो सुअर कुछ देर पानी में छटपटाते है। बाद में खुद को बचाने के लिए तैरते हैं। बाद में हुआंग उन्हें वापिस ले आते हैं। हुआंग कहते है कि इस तरह के व्यायाम से उनके सुअरों को काफी फायदा मिलता है। वो इस तरह एक्टिव रहते है और उनके शरीर पर अधिक फैट भी नहीं जमता। इसके अलावा इनके मांस की कीमत बढ़ जाती है। हुआंग अधिक कीमत में सुअरों का मांस बेचते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static