सिंपल नहीं ट्राई करें पेस्टो सॉस के साथ पेनी पास्ता

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 11:16 AM (IST)

पास्ता खाने काफी लोगों को अच्छा लगता है। खासतौर पर बच्चे इसे बड़े शौंक से खाते है। ऐसे में अगर आज आप भी अपने बच्चों को खुश करने के लिए उनके लिए पास्ता बनाने की सोच रही है तो आप Del Monte की स्पेशल पेस्टो सॉस के साथ पेनी पास्ता ट्राई कर सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका...

सामग्री

डेल मोंटे पेनी पास्ता- 200 ग्राम (उबले हुए)
डेल मोंटे ऑलिव ऑयल- 5 टेबलस्पून
लहसुन की कलियां- 6
चेरी टोमेटो- 20
लो फैट क्रीम- 2 टेबलस्पून
ताजे तुलसी पत्ते- 3/4 कप
चीज- 1/4 कप (कद्दूकस किया हुआ)
भूनी हुई मूंगफली या काजू- 3 टेबलस्पून
पीसी हुई काली मिर्च- आवश्यकतानुसार
नमक- स्वादानुसार
पेस्टो सॉस- जरूरतानुसार

nari,PunjabKesari

विधि

. सबसे पहले पेस्टो सॉस बनाने के लिए मिक्सी जार में तुलसी के पत्ते, मूंगफली, काजू, 4 लहसुन की कलियां, चीज और 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल डालकर पीस लें। 
. अब 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और डालकर एक बार और पीस लें।
. अब पास्ता बनाने के लिए पैन में 2 टेबलस्पून ऑयल डालकर लहसुन को भूनेें।
. इसमें टमाटर डालकर 1-2 मिनट पकाएं।
. अब पास्ता और 1 कप पानी डालकर मिक्स करें। 
. तैयार पेस्टो सॉस को डालकर मिलाएं। 
. क्रीम, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर 1 मिनट तक पकाएं।
. आपका पेने पास्ता विद पेस्तो स बन कर तैयार है। इसे सर्विंग डिश में डालकरप चीज से गार्निश कर सर्व करें।


By- Del Monte
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static