सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे मोर, इंसानों को भी लेनी चाहिए इनसे सीख
punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 10:21 AM (IST)
कोरोनावायरस की जंग से लड़ने के लिए हमारे पास फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा कोई और पैंतरा नही है। जब तक इस वायरस की कोई दवा नही मिल जाती तब तक यही हमारी दवा है लेकिन फिर भी लोग नासमझी कर रहे हैं और लॉकडाउन को तो तोड़ ही रहे है साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी खतरे में डाल रहे है।
हालांकि हम इन्सान चाहे सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें या न करें लेकिन बेजुबानों ने इसे अपना लिया है। भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीन कासवान ने मोर के एक समूह की एक अविश्वसनीय तस्वीर ट्विटर पर साझा की है।
तस्वीर में हम साफ देख सकते है कि किस तरह हमारे राष्ट्रीय पक्षियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया है। तस्वीर राजस्थान के एक सरकारी स्कूल की है जहां मोर बैठे है लेकिन उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा है।
प्रवीन कासवान ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'हमारे राष्ट्रीय पक्षियों से लॉकडाउन के बीच सामाजिक भेद को जानें। मोर संस्करण। नागौर के सरकारी स्कूल से एक क्लिक।" ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।